अरे मैं काली हो जाउंगी... ट्यूशन टीचर ने खोला दरवाजा, बच्ची ने दिया मस्त जवाब

लखनऊः सोशल मीडिया पर तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जो कभी-कभी बहुत ही मजेदार होते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों बच्चों के वीडियो खूब वायरल होते हैं, जिसमें उनके डांस से लेकर उनकी बातचीत के वीडियो शामिल होते हैं. बच्चों के ऐसे वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में बच्चे एक कमरे में ट्यूशन पढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. तभी एक बच्ची दरवाजा खोलने को कहती है. इस दौरान टीचर बच्ची को दरवाजा खोलने की परमिशन दे देता है. तभी अपना क्लास वर्क कर रही एक बच्ची कहती है कि अरे दरवाजा बंद करो दो, नहीं तो मैं काली हो जाऊंगी. इसपर ट्यूशन टीचर हंसते हुए कहता है काली हो जाओगी तो बच्ची कहती है कि अरे हां यार मुझे बारात में जाना है ना. तब ट्यूशन टीचर एक बच्ची से कहता है कि दरवाजा बंद कर दो जी.

इस वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को 8 लाख 14 हजार से अधिक लोगों ने पसंद किया है. वहीं यूजर्स ने जमकर कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि लड़कियां बचपन से ही सेहत का ध्यान देती हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा कि एक बार फिर उसी प्यारी लड़की पर वीडियो बनाओ भाई. एक यूजर ने लिखा कि कितनी क्यूट सी है. एक यूजर ने लिखा कि वाह बीटिया वाह. एक यूजर ने लिखा कि ओह माई गॉड. एक यूजर ने लिखा कि इसकी प्रॉयिरटी अभी से क्लीयर है. यह वीडियो कोचिंग सेंटर चलाने वाले एक शख्स ने शेयर किया है. युवक का नाम अंकित अंबेडकर है, जो युवराज कोचिंग नाम से कोचिंग चलाता है.

2025-02-05T06:37:55Z