आदित्य तिवारी/भोपाल. भाई डीएसपी था तो बहन को भी वैसा ही बनने की आकांक्षा थी. एक बार असफल रहीं, लेकिन दूसरी बार में अपना लक्ष्य हासिल कर ही लिया. जिद ये थी कि ना कोचिंग करनी है और ना ही किसी से ट्यूशन लेनी है. आज भोपाल की इस बेटी पर न सिर्फ परिवार के सदस्य बल्कि पूरा प्रदेश नाज कर रहा है.
सिविल सेवा परीक्षा में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पल्लवी मिश्रा ने अपना झंडा बुलंद किया है. उन्हें इस परीक्षा में 73वी रैंक मिली. इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने के बाद पल्लवी मिश्रा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास था कि उनका चयन सिविल सर्विसेज के परीक्षा में होगा. पल्लवी मिश्रा भोपाल के कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पढ़ी है. उन्होंने दूसरे अटेम्प्ट में ही यूपीएससी का एग्जाम क्लियर कर लिया है. आपको बता दें कि सबसे खास बात यह है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के मदद से ये कीर्तिमान अपने नाम किया.
परिवार में पढ़ाई का माहौल
पल्लवी मिश्रा भोपाल के अरेरा कॉलोनी की निवासी है. उनके पिता अजय मिश्रा एक सीनियर एडवोकेट है. वही उनकी मां डॉक्टर रेनू मिश्रा साईं कॉलेज में प्रोफेसर हैं. आपको बता दें पल्लवी अपने माता-पिता की दो बच्चों में दूसरी संतान है. पल्लवी के एक बड़े भाई भी हैं जो कि पहले से ही आईपीएस है, उनका नाम आदित्य मिश्रा है. मौजूदा वक्त में उनके बड़े भाई इंदौर में पुलिस उपायुक्त डीएसपी के पद पर हैं.
8 से 9 घंटे करती थी पढ़ाई
पल्लवी ने कहा, ‘मैंने कहीं भी कोचिंग नहीं कि मैं खुद सेल्फ स्टडी करती थी . हफ्ते में पढ़ाई से 1 दिन के लिए ब्रेक भी लेती थी ताकि दिमाग फ्रेश हो सके और फिर पढ़ाई में अपना 100 % दे सकूं. जो लोग UPSC के लिए तैयारी कर रहे है उनके लिए मैं यह कहूंगी कि वो लोग मन लगा कर पढ़ाई करें और हफ्ते में एक दिन के लिए जरूर ब्रेक ले. 2 साल की तैयारी होती है. अपना मनोबल बनाये रखें और मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहें.
2023-05-26T06:56:07Z dg43tfdfdgfd