BOKARO CRIME NEWS: 6 बरस की बच्ची से बलात्कार, मुंहबोला चाचा गिरफ्तार

मृत्युंजय कुमार/बोकारो. बोकारो के चास थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां पड़ोस में दुकान चलाने वाले शख्स ने 6 साल की बच्ची का रेप किया. बच्ची उसे अंकल बोला करती थी. पीड़िता की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी अशोक झंझारिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

दरअसल, चास थाना क्षेत्र अंतर्गत एक मोहल्ला में बच्ची की मां दुकान चलाती है. उसके ठीक बगल में अशोक झंझारिया की भी दुकान है. दोनों करीब 5 साल से वहां दुकान चला रहे हैं. लिहाजा आपस में अच्छी जान-पहचान है. बच्ची उसे अंकल बुलाया करती है. स्कूल बंद होने के कारण वह मां के साथ दुकान पर आई थी. दुकान के ऊपर रहनेवाले किराएदारों के बच्चों के साथ खेल रही थी. वहां से नीचे आने के क्रम में सीढ़ी पर अशोक उसे उठाकर एकांत में ले गया और बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.

इसके बाद खून से लथपथ बच्ची रोते मां के पास आई. इसके आसपास के लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. मौके पर हंगामा होने लगा. आरोपी को इसकी भनक लगते ही वह फरार हो गया. वहां से गुजर रही पुलिस गश्ती की गाड़ी भीड़ देखकर रुकी तो पुलिस को इस वारदात से अवगत कराया गया. स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर काफी आक्रोश है. वे फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम सेआरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं.

पुलिस ने पीड़िता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर पीड़िता की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने छानबीन करते हुए अशोक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, चास थाना के एएसआई लालबाबू रजक ने बताया कि 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात सामने आई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

2023-05-26T08:26:10Z dg43tfdfdgfd