बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर अक्सर सेलेब्स बात करते हैं। आउटसाइटर्स का हमेशा से बयान रहा है कि इंडस्ट्री में स्टार किड्स को काम आसानी से मिल जाता है। वो अप्रोच करके अपना करियर बना लेते हैं। लेकिन, कुछ ऐसे भी स्टार किड्स फिल्म इंडस्ट्री में हैं, जो अपने दम पर स्क्रीन पर राज करते हैं। इसी में से एक अभिषेक बच्चन हैं, जो कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के इकलौते बेटे हैं। इतने बड़े स्टार के बेटे होने के बावजूद भी उन्होंने इंडस्ट्री में कदम अपने दम पर जमाया है। वो काम के लिए भटकते रहे लेकिन, कभी पिता की सिफारिश नहीं ली। अभिषेक बच्चन एक्टर होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन भी हैं। ये तो उनकी प्रोफेशनल लाइफ है लेकिन, आपको पता है कि वो रियल लाइफ में एक परफेक्ट फैमिली मैन भी हैं, जो परिवार को लेकर चलते हैं। फैमिली के लिए उन्होंने अपने प्यार तक को छोड़ दिया। चलिए बताते हैं उनके बारे में।
दरअसल, अभिषेक बच्चन आज 49 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 5 फरवरी, 1976 को हुआ था। अभिषेक ने फिल्मों में करियर की शुरुआत ‘रिफ्यूजी’ से की थी। इसमें उनके साथ करीना कपूर थीं। जूनियर बच्चन ने फिल्मों में भले ही डेब्यू कर लिया था लेकिन, उनको बड़े पर्दे पर कमतर आंका गया। फिर जब समय ने करवट ली तो ओटीटी की लहर आई और इसने कई एक्टर्स की किस्मत ही पलट कर रख दी। इसी में से एक अभिषेक बच्चन भी हैं, ओटीटी पर उनको बड़े पर्दे से ज्यादा लोगों को प्यार मिला। उन्होंने भी यहां पर एक्टिंग का लोहा मनवाया। जूनियर बच्चन की प्रोफेशनल लाइफ कैसी भी रही हो कितने उतार-चढ़ाव आए लेकिन, कभी भी उन्होंने पिता की सिफारिश नहीं कराई। हां लेकिन, पिता की सलाह जरूर ली। वो रियल लाइफ में एक परफेक्ट फैमिली मैन हैं। वो भी बताते हैं कैसे।
अभिषेक बच्चन ने भले ही फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू से किया था लेकिन, उसके पहले उन्हें डायरेक्टर राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘समझौता एक्सप्रेस’ ऑफर हुई थी। इसमें उनको एक आतंकवादी का रोल प्ले करना था। ऐसे में जब वो इस स्क्रिप्ट को लेकर पिता अमिताभ के पास गए तो उन्होंने इसे बकवास बता दिया और छोड़ देने की सलाह दी। इसके बाद जूनियर बच्चन भी समझ गए कि इसका हिस्सा ना बनने में ही भलाई है और उन्होंने इसे ठुकरा दिया।
अमिताभ बच्चन की लाइफ में एक दौर ऐसा भी आया जब उन्हें डाउन फॉल से गुजरना पड़ा। उन्होंने एक्टिंग से प्रोड्क्शन हाउस शुरू किया था, जिसमें भारी नुकसान हुआ था और वो कर्जे में डूब गए थे। उन दिनों अभिषेक बोस्टन में ग्रेजुएशन कर रहे थे। ऐसे में उन्हें पिता की खराब हालत देखी नहीं गई और वो भारत लौट आए। इस बारे में प्रभु चावल को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने बताया था कि जब उनके पिता बुरे दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने उनकी मदद करने का फैसला किया और भारत लौट आए। वापस आकर पापा का साहस बढ़ाया कि वो उनके लिए जो कर सकते हैं वो करेंगे। फिर बिग बी ने उन्हें अपनी फिल्म ‘मेजर साहब’ का प्रोडक्शन बॉय बना दिया। अभिषेक ने बताया था कि ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई थी और इसके बाद उनके पास कोई काम नहीं था। करीब एक साल घर रहने के बाद एक्टर ने काम की जद्दोजहद की लेकिन, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ने काम नहीं दिया।
अभिषेक ने कभी हार नहीं मानी और वो स्ट्रगल करते रहे। 25 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने कभी पिता के नाम का इस्तेमाल नही किया। उन्होंने जो भी पहचान बनाई वो अपने दम पर बनाई। उन्होंने एक बार पिता के नाम का इस्तेमाल करने को लेकर कहा था कि उनको लगता था कि ये खुद को धोखा देने जैसा होगा। इसलिए, वो लोगों को सिर्फ अपना नाम बताते थे।
इतना ही नहीं, अभिषेक बच्चन ने अपनी मां जया बच्चन के लिए करिश्मा कपूर तक से रिश्ता खत्म कर लिया था। अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर रिश्ते में थे और बिग बी के 60वें बर्थडे पर जया ने ऐलान भी किया था कि करिश्मा बच्चन परिवार की होने वाली बहू हैं और उनकी सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन, इस ऐलान के एक साल बाद इनका रिश्ता खत्म हो गया था। ट्रिव्यून की रिपोर्ट की मानें तो जया बच्चन चाहती थीं कि शादी के बाद करिश्मा कपूर एक्टिंग छोड़ दें, जिससे एक्ट्रेस की मां बबीता बिल्कुल सहमत नहीं थीं। वहीं, उन्होंने बेटी के फ्यूचर के लिए अमिताभ बच्चन से प्रीनअप साइन करने के लिए कहा था।
प्रीनअप के बारे में बात करें तो ये एक तरह का एग्रीमेंट होता है, जिसका मतलब होता है कि कपल शादी के पहले डिसाइड कर लेते हैं कि अगर फ्यूचर में उनका तलाक होता है तो दोनों के बीच एसेट्स का कैसे बंटवारा होगा और उस समय अमिताभ बच्चन की आर्थिक स्थिति ठीत नहीं थी। इसी वजह से प्रीनअप वाला समझौता साइन करना मुश्किल था। अंत में अभिषेक और करिश्मा ने परिवार के लिए सगाई तोड़ दी और अपने रास्ते अलग कर लिए। इसके बाद उनका नाम रानी मुखर्जी के साथ जुड़ा। न्यूज 18 की रिपोर्ट की मानें तो जया बच्चन इस रिश्ते से भी नाखुश थीं। फिर यहां पर भी जूनियर बच्चन ने मां जया का कहना माना और अलग हो गए।
इसके बाद अभिषेक बच्चन की जिंदगी में ऐश्वर्या राय की हुई। सिद्धार्थ कानन को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था कि वो दोनों अच्छे दोस्त थे और रिलेशनशिप की शुरुआत फिल्म ‘उमराव जान’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। वहीं, ‘गुरु’ के दौरान अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया था। इसके बाद दोनों ने 2007 में शादी कर ली। इस शादी से दोनों की एक बेटी आराध्या हैं।
2025-02-05T09:14:21Z