ANUPAMA 5 FEB 2025: राही पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा, पराग के कान भरेगा उसका दामाद

Anupama 5 Feb 2025 Full Episode: टीवी सीरियल अनुपमा का आज बुधवार का एपिसोड राही और प्रेम के रिश्ते के नाम रहने वाला है। राही और प्रेम का चोरी-छिपे मिलना दोनों के लिए मुसीबत बन जाएगा। बात जब दोनों परिवारों तक पहुंचेगी तो तमाशा भी होगा और ट्विस्ट भी आएगा। अनुपमा को मोटी बा फोन करके सब बताएंगी और क्योंकि फोन स्पीकर पर होगा तो लीला और बापूजी समेत घर के बाकी सदस्यों को भी इस बारे में पता चल जाएगा। राही बिना लाग-लपेट सारी बातें अनुपमा को सबके सामने बताएगी कि उसने कुछ गलत नहीं किया लेकिन वह बस प्रेम से बिन बताए मिलने चली गई थी।

राही और प्रेम पर फूटेगा अनुपमा का गुस्सा

अनुपमा उस पर नाराज होगी कि गलत नहीं किया इस बात का भरोसा है, लेकिन दूसरों की नजर में गलत हो जाना भी गलत है। तूने लोगों को ये बातें बनाने का मौका क्यों दिया। लीला और माही समेत तोषू-पाखी भी तंज कसेंगे। राही अपने आप को सही साबित करने की कोशिश में लगी होगी कि तभी प्रेम वहां पहुंच जाएगा और राही के साथ मिलकर अनुपमा से माफी मांगेगा। अनुपमा नाराज होगी, लेकिन कुछ देर बाद मान जाएगी। फिर प्रेम किचन में जाकर काम संभालने लगेगा और वहां राधा उसके फोन से खेल रही होगी।

पराग कोठारी के कान भरेगा उसका दामाद

गलती से प्रेम के नंबर से प्रार्थना के नंबर पर कॉल लग जाएगा। उधर भी प्रेम का कजिन प्रार्थना के फोन से खेल रहा होगा और वह फोन उठाकर स्पीकर पर डाल देगा। वहां पर पराग कोठारी और उसका दामाद इधर 'अनु की रसोई' में हो रही सारी बातें सुन लेंगे कि कैसे शादी होने जा रही है, लेकिन फिर भी शाह परिवार वाले प्रेम से नौकरों की तरह काम करवा रहे हैं। पराग कोठारी का दामाद मौका पाकर उसके कान भर देगा और यह बात पराग कोठारी के जेहन में बैठ जाएगी कि उसके दामाद को राजा की तरह ट्रीट किया जाता है, लेकिन प्रेम को अपने ससुराल में बिलकुल भी इज्जत नहीं मिलती है।

पक्का होगा प्रेम कोठारी और राही का रिश्ता

अनुपमा बा और बापूजी की बात मानते हुए शगुन लेकर वापस कोठारी निवास जाएंगी और वहां कुछ देर तक चली कश्मकश के बाद शादी पक्की हो जाएगी। अनुपमा मोटी बा से विनती करेगी कि उसकी बेटी का ध्यान रखें और अगर वो 100 कदम चलने की कोशिश करे तो कम से कम 2 कदम आप भी उसकी तरफ बढ़ाएं। अनुपमा, प्रेम और राही जानते हैं कि यह शादी मोटी बा की वजह से हो रही है, लेकिन पराग कोठारी को सच नहीं पता है और वह इस शादी से बिलकुल भी खुश नहीं है। लेकिन मोटी बा पराग को यह कहकर मना लेंगी कि राही को तो हम इस घर के रंग में ढाल ही लेंगे, अभी सिर्फ राही है जो इस घर में प्रेम को वापस ला सकती है।

2025-02-05T07:55:00Z