Anumapa Spoiler Alert: अनुपमा ने अनुज कपाड़िया की पूरी बात सुनने के बाद अपना फैसला सुना दिया है। सोशल मीडिया ट्रेंड के मुताबिक बहुत से लोग अनुपमा के फैसले से खुश नहीं हैं लेकिन शो की कहानी अनुपमा के बारे में है ना कि अनुज कपाड़िया के बारे में। शनिवार के एपिसोड में अनुज कपाड़िया अपनी अनु को बताएगा कि क्यों वह उस दिन उससे मिलने नहीं आ सका, क्यों वह माया के हर गलत बर्ताव को बर्दाश्त कर रहा है, क्यों वह माया को अपने घर तक ले जाने को तैयार हो गया?
अनुपमा ने भी सुना दिया अपना फैसला
अनुज कपाड़िया के सारे सच सुनने के बाद अनुपमा ने उसे अपना फैसला भी सुना दिया है। अनुज कपाड़िया के आंसू बहाने, पैर पकड़ने, माफी मांगने और गिड़गिड़ाने के बावजूद अनुपमा ने उससे कहा कि तब वह मजबूर था लेकिन अब वो मजबूर है। बावजूद इसके कि अनुज कपाड़िया शायद गलत नहीं है, अनुपमा अपना अमेरिका जाने का फैसला इस बार नहीं बदलेगी और वह किसी भी सूरत में अमेरिका जाएगी।
Anupama 27 May: खुल गया राज, इसलिए नहीं आ सका था अनुज, कितना सही कितना गलत? आप ही कीजिए फैसला
टीआरपी के मामले में नहीं है कोई टक्कर
लेकिन क्या वह अनुज कपाड़िया को इस सब के बाद अपना पति स्वीकार करेगी? यह देखना होगा अगले महाएपिसोड में। शो की कहानी अनुपमा नाम की उस औरत के बारे में है जो एक हाउसवाइफ की जिंदगी से निकलकर कामयाबी की लंबी उड़ान भरती है, लेकिन साथ ही साथ अपने संस्कार, नैतिकता और सही गलत का फर्क नहीं भूलती। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर यह शो पिछले डेढ़ साल से टीआरपी के मामले में पहले नंबर पर है।
2023-05-27T03:55:51Z dg43tfdfdgfd