ARCHANA PURAN SINGH को बंगला खरीदने पर पति से मिली तलाक की धमकी!

नई दिल्ली: अर्चना पूरन सिंह, जो ‘द कपिल शर्मा शो’ में जज के रूप में अपनी हाजिरजवाबी और मजेदार अंदाज से लोगों को खूब हंसाती हैं, ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और अपने पति परमीत सेठी और बच्चों के साथ अपनी जिंदगी के खूबसूरत पलों की झलक शेयर करती रहती हैं.

अर्चना पूरन सिंह ने हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट पर अपने सपनों की एक स्टोरी शेयर की. उन्होंने बताया कि वह हमेशा से एक बड़े बंगले में रहना चाहती थीं. देहरादून में अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए अर्चना ने कहा कि छोटे शहरों में बड़े घर होना आम बात है. वहीं, उनके पति परमीत सेठी को अपार्टमेंट में रहने की आदत थी और उन्हें बड़ा घर खरीदने की जरूरत नहीं लगती थी. लेकिन अर्चना ने साफ कह दिया कि अगर घर लेना है, तो वह छोटा नहीं, बल्कि बड़ा बंगला होगा, जिसमें कम से कम 7 कमरे हों.

पति ने तलाक की दी धमकी

अर्चना ने बताया कि जब उन्होंने बंगला खरीदने की बात की, तो परमीत ने मजाक में कहा-‘एक बंगला खरीदने में कोई दिक्कत नहीं, लेकिन अगर तुम दो खरीदने की सोच रही हो, तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा.’ अर्चना ने इस पर मजाकिया अंदाज में जवाब दिया- तलाक की चिंता मत करो, मुझे बंगला खरीदना है.’

45 करोड़ का बंगला

अर्चना और परमीत ने आखिरी में एक मड आइलैंड में एक खूबसूरत बंगला खरीदा, जिसकी कीमत आज करीब 45 करोड़ रुपये है. अर्चना ने बताया कि शुरुआत में इसे उन्होंने हॉलिडे होम के तौर पर लिया था, लेकिन इस जगह का नजारा और शांत माहौल देखकर उन्होंने वहीं शिफ्ट होने का फैसला किया. उनका 45 करोड़ का यह बंगला सिर्फ उनकी सफलता की कहानी नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि मजबूत इरादे और परिवार के सपोर्ट से कुछ भी हो सकता है.

2025-01-11T05:14:21Z