छोटे पर्दे का हिट शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' अब नया मोड़ लेने जा रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शो की कहानी में 20 साल का लीप आने वाला है। यही कारण है कि टीवी सीरियरल की पुरानी स्टार कास्ट शो छोड़ रही है। शो के लीड एक्टर नकुल मेहता ने इस खबर की पुष्टि की है। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर थैंकफुल नोट के साथ 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' के सेट से कई तस्वीरें भी शेयर की हैं।
एकता कपूर का जताया आभार
नकुल मेहता द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में उनके साथी कलाकार और टीम के लोग नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट भी शेयर किया है। नकुल ने लिखा, "एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स में लीड रोल हासिल करने में मुझे एक दशक का समय लग गया है। मुझपर विश्वास करने के लिए धन्यवाद एकता कपूर।" इतना ही नहीं, नकुल ने इस पोस्ट के जरिए शो की पूरी टीम, राइटर, प्रोड्यसूर समेत दर्शकों को भी धन्यवाद किया है। उन्होंने राम कपूर का किरदार लिखने वाले लेखकों का भी आभार जताया है। इसके साथ ही प्रिया उर्फ दिशा परमार का भी शुक्रिया अदा किया है।
नव्या नंदा ने किया रिएक्ट
नकुल के इस पोस्ट पर दिशा परमार ने रिएक्ट किया है। 'बड़े बच्छे लगते हैं 2' में प्रिया का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा ने लिखा, "मिस्टर कपूर!!!! आपके साथ हर रोज काम करना एक रूटीन बन गया था। मैं इसे बहुत मिस करूंगी। भविष्य के लिए शुभकामनाएं! आपने अब तक शानदार काम किया है! चलो एक साथ फिर से काम करते हैं..!!" इसके अलावा नमिता दुबे, सयानी गुप्ता और एकता कपूर ने भी उन्हें भविष्य के लिए बधाई दीं। लेकिन जिस कमेंट ने सबका ध्यान आकर्षित किया वह कमेंट बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा का था। नव्या ने भी नकुल के पोस्ट पर कमेंट करते हुए हार्ट इमोजी बनाया है।
2023-02-02T12:14:22Z dg43tfdfdgfd