CANNES FILM FESTIVAL: सुरवीन चावला और अदिति राव हैदरी का कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा, फोटोज पर ठहर जाएंगी निगाहें

कान फिल्म फेस्टिवल का कल (27 मई) को आखिरी दिन है। इससे ठीक एक दिन पहले टीवी की फेमस एक्ट्रेस सुरवीन चावला ने फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी 'मदहोश' कर देने वाली फोटोज शेयर की हैं। इन्हें देख आपके दिल की धड़कनें जरूर बढ़ेंगी। सुरवीन के अलावा अदिति राव हैदरी ने भी येलो गाउन में रेड कार्पेट पर शिरकत की तो पूरी महफिल लूट ली।

पहले आपको दिखाते हैं Surveen Chawla की फोटोज, जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। अपने एक्सपीरियंस के बारे में एक्ट्रेस ने कहा, 'प्रतिष्ठित कान्स फिल्म फेस्टिवल में वापस आकर एक्साइटेड हूं। मैं यहां आकर बहुत खुश हूं। कलाकारों के लिए खुद को एक्सप्रेस करने का ये सही मंच है।

सुरवीन के लुक ने लूटी महफिल

कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में सुरवीन चावला ने सीमा गुजराल का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना। उन्होंने सपोर्ट करने वाले फैंस और करीबियों को भी धन्यवाद कहा। उनके लुक ने सभी को दीवाना कर दिया है।

अदिति राव हैदरी भी कम नहीं

Aditi Rao Hydari ने एक खूबसूरत ऑफ शोल्डर सनशाइन येलो गाउन पहना हुआ है, जिसमें ग्रैंड येलो फ्रिल्स एक पंखुड़ी के आकार में एक दूसरे को ओवरलैप कर रहे हैं। अदिति ने सॉफ्ट कर्ल और फ्रेश डेवी मेकअप लुक चुना।

अदिति पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड ने लुटाया था प्यार

इससे पहले अदिति ने ब्लू कलर का गाउन पहना था और फ्रेंच रिवेरा की गलियों में फोटोशूट करवाया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की थीं और उनके पोस्ट पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ ने कॉमेंट किया था, 'ओह माई'। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन दोनों ने ही अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधी हुई है।

इन हसीनाओं ने की शिरकतइस बार कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में इंडियन सिलेब्स ने खूब मजमा लूटा। ऐश्वर्या राय बच्चन, सारा अली खान, उर्वशी रौतेला, सनी लियोनी, मृणाल ठाकुर, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर सहित कई हसीनाएं इस फेस्टिवल में नजर आईं।

2023-05-26T07:55:06Z dg43tfdfdgfd