Netflix Upcoming Shows And Movies: एंटरटेनमेंट को लेकर यह साल बेहद धमाकेदार होने वाला है. जिसका अंदाजा नेटफ्लिक्स के हाल ही में हुए एक इवेंट से लगाया जा सकता है. बता दें, एंटरटेनमेंट के फील्ड में अलग-अलग वैरायटी का कंटेंट देने वाले ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में साल 2025 में रिलीज होने वाले नए सीरीज और फिल्मों का प्रीव्यू जारी किया है. जिसे देखने के बाद फैंस का एक्साइटमेंट लेवल हाई हो गया है. आइए आज के इस स्टोरी में देखते हैं, नेटफ्लिक्स पर इस साल कौन-कौन से सीरीज और शोज रिलीज होने वाले हैं.
दक्षिण भारत के 1980 के दशक के एक शहर के कहानी पर बेस्ड है कीर्ति सुरेश और राधिका आप्टे की सीरीज अक्का नेटफ्लिक्स पर आपको देखने को मिलेगा. इस थ्रिलर सीरीज का निर्देशन न्यूकॉमर धर्मराज शेट्टी ने किया है.
इस साल आपको नेटफ्लिक्स पर एक्शन और थ्रिलर से भरपुर बॉक्सिंग के कहानी पर इर्द-गिर्द घूमती 'ग्लोरी' भी देखने को मिलेगी. इस सीरीज में अभिनेता पुलकित सम्राट और दिव्येंदु देखने को मिलेगा.
प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना की निर्देशित और ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर के लीड रोल में द रॉयल्स भी इस साल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
आप जैसा कोई के अलावा आर माधवन नेटफ्लिक्स पर इस साल साउथ स्पोर्ट्स ड्रामा के एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैच के इर्द-गिर्द घूमता टेस्ट फिल्म में नयनतारा और सिद्धार्थ के साथ देखने को मिलेगा.
मल्लिक राम की निर्देशित और मिथिला पालकर, मुरली शर्मा और संदीप किशन जैसे तेलुगू स्टार सीरीज सुपर सुब्बू भी आप इस साल नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
गौरव शुक्ला की थ्रिलर वेब सीरीज सारे जहां से अच्छा जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. जिसमें आपको प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैय्यर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम, रजत कपूर और अनूप सोनी जैसे कलाकार देखने को मिलेगे.
नेटफ्लिक्स पर इस साल रिलीज होने वाले ओटीटी शो में अभिनेता शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन खान की वेब सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के साथ ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. इस सीरीज में बॉलीवुड के बारे में बताया गया है.
अगर आप कॉमेडी शो देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. दरअसल इस साल नेटफ्लिक्स पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज के साथ ही कपिल शर्मा की टीम एक बार फिर से नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 लेकर दस्तक देने वाला है. इस शो को देख-देखकर आप खूब हंसने वाले हैं.
कपिल शर्मा शो के अलावा इस साल नेटफ्लिक्स पर स्टैंड अप कॉमेडियन वीर दास अपना नया शो ला रहे हैं. इस शो में आप उन्हें अलग-अलग शहरों में कॉमेडी शो करते हुए देख पाएंगे.
हाई ऑक्टेन एक्शन-थ्रिलर फिल्म ज्वेल थीफ- द हाइस्ट बिगिन्स में सैफ अली खान और जयदीप अहलावत के लीड रोल में देखने को मिलेंगे. वहीं वॉर और पठान जैसी ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर इस फिल्म के साथ अपना ओटीटी डेब्यू करने वाले हैं.
राणा नायडू सीजन 2 का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमें आपको साउथ स्टार वेंकटेश और राणा दग्गुबाती के साथ अर्जुन रामपाल अहम भूमिका में देखने को मिलेंगे. यह सीरीज क्राइम और सस्पेंस से भरा हुआ है.
राजकुमार राव, सान्या मल्होत्रा, अभिषेक बनर्जी, जितेंद्र जोशी और अर्चना पूरन सिंह जैसे कई पावरहाउस कलाकार से भरपुर डार्क कॉमेडी बेस्ड फिल्म 'टोस्टर' भी आपको देखने को मिलेगा. इस फिल्म की कहानी एक कंजूस और फेंकू आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है.
एक्ट्रेस शेफाली शाह की पॉपुलर वेब सीरीज और एमी अवॉर्ड विनिंग शो दिल्ली क्राइम के सीजन 3 का फैंस बेसब्री से लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. लेकिन हाल ही में नेटफ्लिक्स ने अनाउंसमेंट वीडियो रिलीज कर यह खुलासा कर दिया है की आप यह शो बहुत जल्द ही देख पाएंगे.
नेटफ्लिक्स पर इस साल आपको आर माधवन और फातिमा सना शेख की 'आप जैसा कोई' भी देख सकते हैं.
नेटफ्लिक्स पर आपको इस साल 'कोहरा' का दूसरा सीजन भी देखने को मिलेगा. रहस्य, इमोशन्स और नए कैरेक्टर्स बेस्ड इस सीरीज में आपको गजब की मिस्ट्री दिखने वाली है. बरुण सोबती और मोना सिंह लीड रोल्स में हैं.
चरणदासपुर नाम के एक शहर के हत्या के मामले के कहानी पर आधारित एक्ट्रेस वाणी कपूर और सुरवीन चावला के लीड रोल्स मंडला मर्डर्स पर ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.
DISCLAIMER
यहां मुहैया कराई गई सूचना अलग-अलग माध्यमों पर आधारित है. हम यहां किसी भी जानकारी की सटीकता की गारंटी नहीं लेते. हमारा एकमात्र उद्देश्य आप तक सूचना पहुंचाना है. Indiatimes इसकी पुष्टि नहीं करता है.
(इंडिया टाइम्स हिन्दी की ऐसी और स्टोरीज़ के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं)