'सा रे गा मा पा' टीवी के उन रिएलिटी शोज में से एक है जो कि इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक सिंगर दे चुका है. सालों से ये शो लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इसी बीच इस शो के दो प्रतियोगियों ने देश का नाम रोशन कर डाला है. यहां हम बात कर रहे हैं 'सा रे गा मा पा' 2024 में नजर आ चुकीं श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी जिन्होंने हाल ही में यूके की 2 लोकेशन्स पर पर लाइव प्रदर्शन किया है. श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी ने 25 जनवरी को बीपी पल्स बर्मिंघम को परफॉर्म किया है. जिसके बाद श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी को 26 जनवरी के दिन ओवीओ एरिना वेम्बली, लंदन में गाना गाने का मौका मिला. सारेगामा की टीम के लिए श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी की ये परफॉर्मेंस मील का पत्थर साबित हुई है. इसी के साथ सारेगामापा इस तरह के प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय मंचों पर परफॉर्मेंस देने वाला वाला पहला इंडियन म्यूजिक रियलिटी शो बन गया.
पुनीत गोयनका के कुशल नेतृत्व में ZEE UK की बिजनेस हेड, पारुल गोयल ने सारेगामापा को इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए बहुत मेहनत की है. पुनीत गोयल सारेगामापा की विरासत को वैश्विक मंच पर दिखाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. रणनीतिक बातचीत की मदद से पुनीत गोयल ने बर्मिंघम और वेम्बली में कार्यक्रम आयोजकों के साथ हाथ मिलाया. ZEE ब्रांड के बारे में उनकी गहरी समझ, जिसका उदाहरण दो साल पहले 'सा रे गा मा पा' यूके के लिए रिकॉर्ड तोड़ 17 प्रायोजक हासिल करना था. सारेगामापा इस परफॉर्मेंस ने ZEE के नाम को मजबूत करने का काम किया है
आपको बता दें कि श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी को 26 जनवरी को भारतीय उच्चायोग के गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह में बुलाया गया था.इस दौरान श्रद्धा मिश्रा और पार्वती मीनाक्षी ने परदेस - ये मेरा इंडिया और कर्मा - दिल दिया है जान भी देंगे गाने गाकर सबका दिल जीत लिया. इस दौरान ZEE एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के सीईओ पुनीत गोयनका ने कहा, ZEE देशभर की प्रतिभाओं को वैश्विक मंच पर जगह दिलाने का काम कर रहा है ताकि भारतीय संस्कृति को पहचान दिलाई जा सके. लंदन में सारेगामापा के प्रतियोगियों का प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है. ऐसी ही और बॉलीवुड न्यूज (Bollywood News) और एंटरटेनमेंट की खबर के लिए पढ़ते रहिए बॉलीवुड लाइफ...
2025-02-04T15:30:02Z