YEH RISHTA KYA KEHLATA HAI SPOILER: अरमान करेगा अभिरा का पर्दाफाश, अभीर लेगा घर छोड़ने का...

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler: फेमस टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों लगातार जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. शो में अब अरमान और अभिरा के तलाक का सीक्वेंस चल रहा है, जिसमें नए ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. शो के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि अभिरा तलाक से बचने के लिए कोर्ट नहीं पहुंचेगी, जिसकी वजह से उनका तलाक टल जाएगा. वहीं अब शो के लेटेस्ट एपिसोड में बड़ा धमाका देखने को मिलने वाला है. एक तरफ जहां अरमान के सामने अभिरा का पर्दाफाश हो जाएगा तो वहीं अभीर चारू के साथ घर से भागने की प्लानिंग करेगा. बॉलीवुडलाइफ की इस रिपोर्ट में जानें शो के अपकमिंग एपिसोड में क्या बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा?

2025-02-05T02:00:14Z