YODHA BOX OFFICE DAY 14: बॉक्स ऑफिस पर थमने लगी 'योद्धा' की सांसे, लाखों कामाने में छूटे पसीने, जानें 14वें दिन का हाल

Yodha Box Office Collection Day 14: देशभक्ति से लबरेज सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'योद्धा' ने 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई थी। इस फिल्म में सिद्धार्थ को फिर से वर्दी में देख फैंस काफी खुश नजर आए। मूवी में सिद्धार्थ और राशि खन्ना की जोड़ी को फैंस ने काफी पसंद किया। फिल्म में आपको प्लेन हाईजैक और आतंकी हमले से कहानी देखने को मिलेगी। 'योद्धा' को रिलीज हुए आज 14 दिन हो गए हैं। फिल्म ने जहां शुरुआत में अच्छी कमाई की वहीं, अब चंल लाख कमा पाने में इसका दम निकल रहा है। आइए देखते हैं 'योद्धा' ने गुरुवार को कितना कलेक्शन कर लिया है।

बॉक्स ऑफिस पर निकला 'योद्धा' का दम

डायरेक्टर सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा की फिल्म 'योद्धा' दर्शकों को ज्यादा दिनों तक सिनेमाघरों में खींचने कामयाब साबित नहीं हो रही है। 'योद्धा' ने शुरुआत में ठीक ठाक बिजनेस किया, लेकिन अब इसकी कमाई काफी कम होती नजर आ रही है। मूवी में दिशा पटानी, राशि खन्ना, रोनित रॉय और सनी हिंदुजा ने लीड रोल प्ले किया है। मूवी के ग्राफ बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर नजर डाले तो इसके ग्राफ में काफी अप एंड डाउन देखने को मिला है। इसके पीछे का एक कारण ये भी हो सकता है कि 'योद्धा' का बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों जैसे अदा शर्मा की 'बस्तर- द नक्सल स्टोरी', रणदीप हुड्डा की 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर', अजय देवगन और आर माधवन की 'शैतान' के साथ तगड़ा मुकाबला रहा है। बता दें कि पहले दिन जहां 'योद्धा' ने 4.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे दिन से इसकी कमाई में काफी उछाल देखने को मिला, लेकिन अब बॉक्स ऑफिस पर इसकी सांसे थमने लगी हैं। ऐसे में अब 'योद्धा' के गुरुवार के आंकड़े सामने आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'योद्धा' ने 14वें दिन 0.48 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसे में अब फिल्म की अब तक की कुल 32.79 करोड़ रुपये हो गई है।

डे वाइज देखें 'योद्धा' का कलेक्शन

पहला दिन: 4.1 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 5.75 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 7 करोड़ रुपये

चौथा दिन: 2.15 करोड़ रुपये

पांचवां दिन: 2.25 करोड़ रुपये

छठवां दिन: 2.1 करोड़ रुपये

सातवां दिन: 1.9 करोड़ रुपये

आठवां दिन: 0.9 करोड़ रुपये

नौवां दिन: 1.5 करोड़ रुपये

दसवें दिन: 1.6 करोड़ रुपये

11वां दिन: 1.6 करोड़ रुपये

12वां दिन: 0.83 करोड़ रुपये

13वां दिन: 0.63 करोड़ रुपये

14वां दिन: 0.48 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

कुल कमाई: 32.79 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

2024-03-29T04:41:36Z dg43tfdfdgfd