जब बेटी ने मां संग मिलकर चली चाल, चारों खाने चित्त हो गया वहशी पति

नई दिल्ली. साल 2022 में एक ऐसी हिंदी मूवी ओटीटी पर स्ट्रीम हुई, जिसकी खूब चर्चा रही. फिल्म को देखने के दौरान आप बिल्कुल भी बोर नहीं होंगे और क्लाइमैक्स तो कमाल  का है. आपको फिल्म फुल पैसा वसूल लगेगी. मूवी में हीरोइन कोई और नहीं बल्कि आलिया भट्ट हैं. चलिए आपको अब उस मूवी का नाम बता ही देते हैं. उस फिल्म का टाइटल है ‘डार्लिंग्स.’ (फोटो साभार: IMDb)
आलिया भट्ट की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ साल 2022 में आई थी. इसमें विजय वर्मा ने भी लीड रोल निभाया है. शेफाली शाह भी ‘डार्लिंग्स’ का हिस्सा थीं. घरेलू हिंसा जैसे गंभीर मुद्दे को बेहद करीब से दिखाती ये मूवी रिलीज होते ही ओटीटी पर छा गई थी. इस फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि लीड स्टारकास्ट की एक्टिंग भी दमदार है. (फोटो साभार: IMDb)
‘डार्लिंग्स’ की कहानी बद्रूनिसा (आलिया भट्ट) और हमजा (विजय वर्मा) की शादीशदुा लाइफ के इर्द गिर्द घूमती है. दोनों ने लव मैरिज की है, लेकिन शादी के बाद रिश्ते बहुत खराब हो जाते हैं. हमजा हर रोज शराब पीकर बद्रूनिसा की पिटाई करता है, लेकिन सहती रहती है. उसे लगता है कि पति-पत्नी के रिश्ते में ये सब होना आम बात है. (फोटो साभार: IMDb)
इस बीच बद्रूनिसा की मां (शेफाली शाह) उसे समझाती रहती है कि ये सब गलत हो रहा है. उसे आवाज उठानी चाहिए. लेकिन बद्रूनिसा ऐसा नहीं करती. लेकिन एक समय के बाद हद पार हो जाती है फिर बद्रूनिसा अपनी मां के साथ मिलकर हमजा को सबक सिखाने का फैसला करती है. (फोटो साभार: IMDb)
इस फिल्म में आलिया भट्ट और विजय वर्मा ने कमाल का काम किया है. वहीं, मां के किरदार में शेफाली शाह भी शानदार लगती हैं. फिल्म का क्लाइमैक्स जबरदस्त है. देखने के बाद ऐसा लगेगा कि हमजा के साथ जो कुछ भी हुआ, वो सही हुआ है. वह उसी के लायक है. (फोटो साभार: IMDb)
आलिया भट्ट, विजय वर्मा और शेफाली शाह की फिल्म ‘डार्लिंग्स’ को जसमीत के रीन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी उन्होंने परवेज शेख और विजय मौर्या के साथ मिलकर लिखी है. ‘डार्लिंग्स’ घरेलू हिंसा पर अब तक बनी सभी फिल्मों में बेस्ट है. इस मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

2024-04-29T11:34:31Z dg43tfdfdgfd