'बड़े मियां छोटे मियां' में अमिताभ पर भारी पड़ गए थे गोविंदा, बिग बी ने प्रोड्यूसर से अकेले में की थी यह डिमांड

इस वक्त अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की चर्चा हो रही है, जिसका हाल ही ट्रेलर रिलीज किया गया है। इसे वाशु भगनानी ने प्रोड्यूस किया है। इससे पहले वाशु भगनानी ने 1998 में आई इसी नाम की फिल्म को भी प्रोड्यूस किया था, जिसमें गोविंदा और अमिताभ बच्चन लीड रोल में थे। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि यह फिल्म उसी फिल्म का रीमेक है। लेकिन वाशु भगनानी ने इससे इनकार किया और कहा कि दोनों 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्मों का आपस में कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही उन्होंने 'बड़े मियां छोटे मियां' में गोविंदा और अमिताभ बच्चन को लेकर आईं कुछ खबरों पर भी रिएक्ट किया।

26 साल पहले आई Bade Miyan Chote Miyan को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था और यह सुपरहिट रही थी। उसमें गोविंदा-अमिताभ बच्चन की जुगलबंदी को काफी पसंद किया गया था। लेकिन उस वक्त ऐसी खबरें आने लगी थीं कि Govinda फिल्म में Amitabh Bachchan पर भारी पड़ गए थे। हर तरफ गोविंदा की ही चर्चा होने लगी थी। क्या वाकई ऐसा था? इस बारे में वाशु भगनानी ने 'कनेक्ट एफएम कनाडा' से बात की।

'अमित जी नहीं होते तो गोविंदा नहीं चमकते'

वाशु भगनानी ने स्वीकार किया कि 'बड़े मियां छोटे मियां' में गोविंदा वाकई अमिताभ बच्चन पर भारी पड़ गए थे। साथ ही बताया कि अमिताभ ने उनसे अकेले में क्या कहा था। वाशु भगनानी से इंटरव्यू में सवाल किया गया कि कुछ लोगों का मानना है कि गोविंदा 'बड़े मियां छोटे मियां' के शो रनर थे। वह सभी पर भारी पड़े। इस पर वाशु भगनानी ने जवाब दिया, ''हां, यह सही है। पूरी दुनिया यही कहती थी, और अगर पूरी दुनिया को ऐसा लगता था, तो मैं अन्यथा कहने वाला कौन होता हूं? लेकिन सच तो यह है कि अगर अमित जी फिल्म में नहीं होते तो गोविंदा को उनकी तरह चमकने का मौका नहीं मिलता। यह अमित जी की वजह से था कि गोविंदा को अधिक तारीफें मिलीं।'

वाशु भगनानी से अकेले में यह बोले थे अमिताभ

वाशु भगनानी ने आगे कहा, 'मुझे यह खुलकर नहीं कहना चाहिए, लेकिन एक दिन, अमित जी ने कहा, 'यार मैदान अगर खोल दो हम दोनों देखते हैं क्या होगा। अमित जी का एक अलग स्टाइल था और गोविंदा का भी। साथ में ये जोड़ी बहुत अच्छी थी। वो बस चुपचाप साथ खड़े हो जाते और बस काम हो जाता।'

'बड़े मियां छोटे मियां' ने कमाए थे इतने करोड़ रुपये

अमिताभ और गोविंदा वाली 'बड़े मियां छोटे मियां' ने 1998 में रिलीज होने पर वर्ल्डवाइड 35 करोड़ करोड़ रुपये कमाए थे और सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के बाद अमिताभ का ढलता करियर पर भी ट्रैक पर आ गया था।

2024-03-28T07:31:27Z dg43tfdfdgfd