SHAMA SIKANDER: ऊप्स! ये क्या हो गया.. 41 साल की शमा ने बांधा समां, फिर ऐसा क्या हुआ जिससे अनकंफर्टेबल हुईं एक्ट्रेस

टीवी शो 'ये मेरी लाइफ है' फेम एक्ट्रेस शमा सिकंदर आए दिन अपनी हसीन तस्वीरों और वीडियोज को लेकर छाई रहती हैं। शमा की तस्वीरें उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। ग्लैमर क्वीन शमा ने हाल में जब अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लेटेस्ट फोटोशूट का एक वीडियो शेयर किया तब मानो लाइक्स और कॉमेंट की बाढ़ आ गई। इस वीडियो ने न सिर्फ लोगों को दीवाना बनाया बल्कि एक बार फिर एक्ट्रेस को सुर्खियों में ले आया। वीडियो में शमा ब्लैक कलर के आउटफिट में पोज देती नजर आ रही हैं। आइये आपको बताते हैं कि इस खूबसूरत हसीना के साथ फिर ऐसा क्या हुआ कि शमा ने कहा- ऊप्स..।

शमा सिकंदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीतने का एक मौका नहीं छोड़ती हैं। गुरुवार, 25 मई को भी जब शमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर नए फोटोशूट की एक तस्वीर और वीडियो को शेयर किया तब यूजर्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वीडियो को शेयर करते हुए शमा ने कैप्शन में लिखा, 'ऊप्स.. ये क्या हो गया।'

क्या है मामलाशमा के इस कैप्शन को पढ़कर लोगों ने यह अनुमान लगाया कि शमा इस आउटफिट में अनकंफर्टेबल हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इसी कैप्शन में आगे हैशटैग में लिखा, #JustKidding। इस हैशटैग से साफ लगा रहा है कि शमा मजाक कर रही थीं।

फैंस का रिएक्शनशमा सिकंदर की इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए लिखा, 'आपको जब देखता हूं, होश खो देता हूं।' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'ब्यूटीफूल इन ब्लैक'। बात करें एक्ट्रेस की तस्वीर की तो इसपर एक यूजर ने लिखा, 'हमेशा की तरह खूबसूरत'। इस तस्वीर पर खबर लिखे जाने तक 9 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, वीडियो पर 15 लाख से ज्यादा लाइक्स मौजूद हैं।

शमा के शोजशमा के वर्कफ्रेंट की बात करें तो एक्ट्रेस ने टीवी शोज के साथ कई सारी फिल्मों में भी काम किया है। उन्हें टीवी सीरियल 'बालवीर' में 'भयंकर परी' के रोल के लिए पहचाना जाता है। हालांकि, शमा लंबे समय से किसी शो या फिल्म में नजर नहीं आई हैं। बता दें कि शमा अपनी बिंदास अदाओं के लिए जानी जाती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो वह ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है।

2023-05-26T12:19:40Z dg43tfdfdgfd