हर व्यक्ति की फिल्म को लेकर च्वॉइस अलग होती है। जहां कुछ लोग कॉमेडी पसंद करते हैं तो कुछ सस्पेंस। क्राइम और मिस्ट्री थ्रिलर को हमेशा से ही काफी पसंद किया जाता रहा है। आमतौर पर, इस तरह की फिल्मों के लिए पुलिस ऑफिसर के रूप में किसी पुरूष कलाकार को ही चुना जाता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यह ट्रेंड बदला है। अब एक्ट्रेस भी इस किरदार में नजर आ रही हैं और उन्होंने फैन्स को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है। अब तक स्क्रीन पर फिल्म में रोमांस करने या फिर ग्लैमर का तड़का लगाने जैसे रोल्स के लिए इन्हें चुना जाता था, लेकिन अब फीमेल एक्ट्रेस कुछ गंभीर रोल भी कर रही हैं और उसमें अपनी एक अमिट छाप छोड़ रही हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने स्क्रीन पर पुलिस ऑफिस की भूमिका को बखूबी निभाया-
जब पुलिस ऑफिसर की भूमिका की बात होती है तो लोग तब्बू को जरूर याद करते हैं। दृश्यम फिल्म में उन्होंने एक ऐसी पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभाई जो अपने बेटे की तलाश में है। उन्होंने अपने इस रोल के साथ पूरी तरह न्याय किया और एक मिसाल कायम की कि महिला पुलिसकर्मी कितनी निडर और साहसी हो सकती हैं। दूसरी ओर, उन्होंने अपने कैरेक्टर में मां के प्रेम व बच्चे के प्रति उसकी चिंता को भी बखूबी परदे पर उतारा। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। इतना ही नहीं, अजय देवगन के साथ फिल्म भोला में भी उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया।
इसे जरूर पढ़ें: माधुरी दीक्षित से लेकर रानी मुखर्जी तक, पर्दे पर इन एक्ट्रेसेस ने बाप और बेटे दोनों संग किया रोमांस
रानी मुखर्जी साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म मर्दानी में पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ चुकी हैं। प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म में रानी मुखर्जी का किरदार बेहद ही प्रभावशाली और चुनौतीपूर्ण था। वह फिल्म में एक पुलिस ऑफिसर के रूप में मानव तस्करी के पीछे के रहस्य को सुलझाने की कोशिश कर रही है। इस फिल्म की कहानी से लेकर रानी मुखर्जी की एक्टिंग और उसके एक्शन दृश्य बेहद ही लाजवाब थे। रानी के इस अवतार के कारण फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली। इसके बाद रानी मुखर्जी ने साल 2019 में मर्दानी 2 में भी एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया।
इसे भी पढ़ेंःइस वजह से रानी करने लगी थीं आदित्य चोपड़ा से प्यार, जानें इनकी लव स्टोरी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल ड्रामा सीरीज़, दिल्ली क्राइम में डीसीपी वर्तिका चतुर्विका की भूमिका निभाई है। इस रोल में उनका प्रदर्शन यकीनन बेजोड़ है। यह सीरीज दिल्ली में होने वाले अपराधों पर आधारित है और शेफाली एक पुलिस ऑफिसर के रूप में इसके खिलाफ लड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। उनके सिर्फ डॉयलॉग ही नहीं, बल्कि आंखों से वह भावनाएं प्रदर्शित होती हैं, जैसे शायद ही कोई और उसे उतनी शिद्दत से परदे पर उतार पाए। इस सीरीज को दर्शकों से बहुत प्रशंसा मिली। इतना ही नहीं, यह इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय वेब सीरीज भी बनी।
जब पुलिस ऑफिसर की बात हो तो डॉन सीरीज में प्रियंका चोपड़ा की भूमिका को कौन भूल सकता है। वास्तव में वह डॉन सीरीज़ में पर्दे पर महिला पुलिस की भूमिका निभाने वाली पहली एक्ट्रेस में से एक थीं। इस क्राइम थ्रिलर ड्रामा में शाहरुख खान को एक इंटरनेशनल गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया है, जिसे इंटरनेशनल पुलिस फोर्स द्वारा ढूंढा जा रहा है और प्रियंका उनमें से एक हैं। प्रियंका की फिजीक और बॉडी लैंग्वेज ने इस रोल के साथ पूरी तरह न्याय किया। इस फिल्म के एक सीक्वल में भी प्रियंका फिर से मुख्य पुलिस अधिकारी के रोल में नजर आई।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
2023-05-26T08:54:46Z dg43tfdfdgfd