RAM NAVAMI AYODHYA LIVE STREAMING: घर बैठे यहां देखें राम लला के सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण, जानें डिटेल

Ram Navami Ayodhya Live Streaming: देशभर में आज राम नवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। 500 साल में इस साल आई राम नवमी कई मायनों में खास है। सबसे खास है कि इस बार राम नवमी के मौके पर भगवान राम टेंट में नहीं, बल्कि अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर में विराजमान हैं। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद प्रभु श्री राम अपने जन्म स्थान पर हैं। खास बात है कि इस बार सूर्यवंशी भगवान राम के माथे पर सूर्यदेव खुद तिलक करेंगे। जी हां विज्ञान का कमाल है कि रामलला मंदिर में ऐसी जगह विराजमान हैं कि आज (17 अप्रैल 2024) 12 बजते ही सूर्य की सीधे किरणें रामलला के मस्तक पर पड़ेंगी और सूर्य तिलक (Surya Tilak) होगा। इस अलौकिक पल के लिए दुनियाभर के रामभक्तों में इंतजार है। हम आपको बता रहे हैं कि आप कैसे घर बैठे राम नवमी के दिन होने वाले श्री राम के सूर्य तिलक को देख सकते हैं। जानें क्या है लाइव प्रसारण देखने का तरीका…

आपको बता दें कि आप घर बैठे रामलला के सूर्य तिलक का लाइव प्रसारण सीधे अयोध्या के राम मंदिर से देख सकते हैं। आप चाहें तो ऑनलाइन मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट पर यूट्यूब पर ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं। DD News के यूट्यूब चैनल और Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra इस पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर रहा है।

अगर आप टीवी पर रामलला के सूर्यतिलक का लाइव दर्शन करना चाहते हैं तो डीडी न्यूज, दूरदर्शन चैनल पर जाकर देख सकते हैं।

नीचे दिए गए डीडी न्यूज के यूट्यूब चैनल पर जाकर भी रामलला के सूर्य तिलक की पूरी प्रक्रिया लाइव देखी जा सकती है।

जैसा कि हमने बताया श्री राम मंदिर ट्रस्ट भी सूर्य तिलक कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कर रहा है।

हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा

रामनवमी के पावन मौके पर अयोध्या में बुधवार को हेलिकॉप्टर से फूलों की बरसात की जाएगी। राम की पैड़ी, रामकोट, सरयू तट, धर्मपथ, रामपथ समेत पूरे रामजन्मभूमि परिसर में पुष्प वर्षा करके रामलला का जन्मदिवस मनाया जाएगा।

2024-04-17T06:55:33Z dg43tfdfdgfd