ट्रैक्टर पलटने से दबकर चालक की मौत

आनंदपुर। आनंदपुर थाना अंतर्गत डुमिरता और काकुरदा कच्ची सड़क पर मंगलवार को ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक चालक की पहचान डुमिरता निवासी राजकुमार सिंह (30) के रुप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया। पुलिस ने घटना के बारे में बताया की चालक राजकुमार सिंह डुमिरता और काकुरदा के बीच कच्चे सड़क से ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। इस क्रम में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के दौरान चालक राजकुमार सिंह दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई है।

2025-02-04T20:44:23Z