तबीयत बिगड़ने से युवा मजदूर की मौत

बेंगाबाद, प्रतिनिधि। तबीयत बिगड़ने से 32 वर्षीय विकास गोस्वामी की शुक्रवार को मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों के रो रोकर हाल बेहाल बना हुआ है। मृतक ग्राम पंचायत मानजोरी का रहनेवाला था। वह मजदूरी करता था। घटना के संबंध में बताया जाता है कि युवक की रात में अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजन इलाज के लिए उसे गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती कराया परंतु तबीयत में सुधार होने की बजाय वह और गंभीर हो गया। चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया। धनबाद ले जाने के दौरान बीच रास्ते में युवक ने अपना दम तोड़ दिया। मौत के बाद युवक पत्नी के अलावा दो पुत्री और एक पुत्र को भगवान भरोसे छोड़ गया है। वह मजदूरी करके अपना परिवार की गाड़ी खींच रहा था। इस बीच घर का अकेला कमाऊ व्यक्ति की मौत हो जाने से परिजनों के उपर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है।

2025-01-10T20:33:37Z