रांची (ब्यूरो): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा में आयोजित प्लेटिनम जुबली के जश्न में मुख्य अतिथि होंगी. संस्थान अकादमिक उत्कृष्टता, अनुसंधान एवं तकनीकी इनोवेशन के 70 वर्षों का जश्न मना रहा है. इस आयोजन में गणमान्य, नीति निर्माता, अकादमिक दिग्गज तथा संस्थान के एल्युमनाई भी शामिल होंगे, जो आज दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान बीआइटी मेसरा के भावी sup2;ष्टिकोण पर रोशनी डालते हुए कई घोषणाएं की जाएंगी.
सुनहरा रहा है इतिहास
1955 में उद्योगपति बीएम बिरला द्वारा स्थापित बीआईटी मेसरा तकनीकी शिक्षा में अग्रणी रहा है. संस्थान ने विज्ञानियों, उद्यमियों और उद्योग जगत के लीडर्स को विकसित करने में मुख्य भूमिका निभाई है. एयरोस्पेस, इंफार्मेशन टेक्नोलाजी और हेल्थकेयर में उत्कृष्ट योगदान के साथ संस्थान ने देश की प्रगति में उल्लेखनीय योगदान दिया है. प्लेटिनम जुबली का जश्न तकनीकी शिक्षा में इनोवेशन और उत्कृष्टता में बीआईटी मेसरा की समृद्ध धरोहर की पुष्टि करता है. शिक्षा, अनुसंधान एवं उद्यमिता के लिए प्रतिबद्धता के साथ संस्थान ज्ञान की सभी सीमाओं को पार करने के लिए तैयार है.
संत माइकल्स स्कूल में आशीर्वाद समारोह
मंगलवार को संत माइकल्स स्कूल में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र उपस्थित थे. मुख्य अतिथि संत माइकल्स प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना बहल ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी धैर्य एवं समझदारी के साथ परीक्षा की तैयारी करेंगे तो परिणाम उनकी इच्छा के अनुरूप ही होगा. प्रधानाचार्य डॉ सुभाष कुमार ने बच्चों को आगामी परीक्षा की शुभकामनाएं दी. मुख्य अतिथि संत माइकल्स प्ले स्कूल की प्रधानाचार्या वंदना बहल, विद्यालय के अध्यक्ष कमल बहल एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष कुमार उपस्थित थे. बच्चों को स्मृति चिन्ह भी दिया गया. इस अवसर पर इच्छा कुमारी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम का संचालन अर्पित पाठक एवं कावेरी पराशर के द्वारा किया गया.
2025-02-04T19:43:24Z