राज कपूर ने राजकुमार को क्यों कहा था 'हत्यारा'?
बी-टाउन के स्टार्स की दोस्ती कम और दुश्मनी के किस्से ज्यादा मशहूर हैं
ऐसा ही एक किस्सा है शो मैन राज कपूर और राजकुमार का
दोनों ही प्रेम चोपड़ा की शादी में मेहमान बनकर पहुंचे और आपस में लड़ पड़े
दरअसल, किसी दौर में राजकुमार और राज कपूर की काफी अच्छी दोस्ती हुआ करती थी
मगर फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि यह दोस्ती दुश्मनी में बदल गई
शादी में दोनों काफी अच्छे तरह मिले और साथ में ड्रिंक एंजॉय करने लगे
जैसे ही उनपर शराब का नशा चढ़ने लगा, वैसे ही दोनों का हंसी मजाक झगड़े में बदल गया
मामला इतना बढ़ गया कि शराब के नशे में राज कपूर ने राजकुमार को ‘हत्यारा’ कह दिया था
जिसके बाद राज कुमार उनसे बोले कि भले ही मैं हत्यारा हूं, लेकिन फिर भी तुम्हारे पास काम मांगने नहीं गया, बल्कि तुम मेरे पास आए थे
दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया था कि उन्हें समझाने के लिए दूसरे एक्टर्स को बीच में आना पड़ा
complete...
2023-05-26T17:12:14Z dg43tfdfdgfd