आपने तमाम तरह के बाबाओं के बारे में सुना होगा. कई लोगों के वीडियोज भी देखे होंगे जो अपने करतबों की वजह से अक्सर हैरान कर देते हैं. कोई महीनों ने एक ही पैर पर खड़ा है तो कई सोया ही नहीं. किसी को कपड़े पहनने से परहेज है तो कोई तरह-तरह की बीमारियां ठीक करने का दावा करता है. इसी सूची में एक नया नाम जुड़ गया है. ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाबा को जलती हुई आग पर चूल्हे पर बैठे दिखाया गया है.
वीडियो देखकर लोग हैरान हैं. क्योंकि इसमें बाबा लोहे के लंबे चूल्हे पर बैठे हुए हैं और नीचे आग जल रही है. आप ऐसे समझें कि अगर इस पर रोटी रख दी जाए तो आसानी से पक जाएगी. पर बाबा को आग से कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. उनके पास कई लोग नजर आए हैं. तमाम भक्त भी उनका आशीर्वाद लेते दिख रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबा धोती पहने और बीड़ी खींचते हुए लोगों से बात कर रहे हैं. लोगों की उन पर आस्था है और कई लोग उनसे मिलने आ रहे हैं.
62 हजार से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
इस वीडियो को @Liberal_India1 नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो अकोला का है. यूजर ने क्लिप को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘चूल्हे पर मटन, मिसल, आइसक्रीम के बाद अब चूल्हे पर बाबा बाजार में आ गए’. अब तक इस वीडियो को 62 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. करीब दो हजार लोगों के लाइक्स और तकरीबन 300 लोगों के कमेंट्स मिले हैं.
लोग इस जीनियस के दीवाने
वीडियो पर लोग जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, हमारे अकोला जिले में पिछले 4-5 साल से गुणवंत नाम का एक बाबा लोगों के पास आते रहते हैं. उनका दरबार हमेशा भरा रहता है. लोग इस जीनियस के दीवाने हैं. दूसरे ने लिखा, बाबा खाना तो बहुत बनाते थे, पर किसे बता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बाबा से मिलने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं और उन्हें भारी दान देकर विदा करते हैं. हर साल कुछ दिनों के यह बाबा गांवों में आते हैं और लोगों से मिलते हैं.
2023-03-22T14:57:41Z dg43tfdfdgfd