300 रुपये कमाते हैं दशरथ
अब इस खबर के सामने आने के बाद से सोशल मीडिया पर दशरथ को यूजर्स असली हीरो और 'कुली नंबर वन' कहकर बुला रहे हैं। लोग उनकी ईमानदारी की सराहना कर रहे हैं। दशरथ रेलवे स्टेशन पर कुली का काम कर रोजाना 300 रुपये कमाते हैं। जब वह रेलवे स्टेशन पर थे तो उन्हें वहां लावारिस फोन पड़ा मिला। इसके बाद उन्होंने अपने आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन जब फोन के मालिक का पता नहीं चला तो वह सीधे पुलिस स्टेशन चले गए।
Shabana Azmi: फिल्म 'अर्थ' के लिए शबाना आजमी ने नहीं ली थी फूटी कौड़ी, महेश भट्ट ने किया खुलासा
पुलिस को दिया फोन
पुलिस में जाकर उन्होंने सारी कहानी बताते हुए फोन जमा करा दिया। दशरथ का कहना है कि वह कभी दूसरे का सामान अपने पास नहीं रखते हैं। जब वह 21 मार्च की रात को टहल रहे थे, तब उन्हें वह फोन मिला और पुलिस में जमा कराने के बाद वह सोने चले गए। कुछ देर बाद पुलिस वालों ने उन्हें फोन करके बताया कि इसके मालिक का पता चल गया है और ईमानदारी के लिए उनकी तारीफ की।
दीपक सावंत ने भी की तारीफ
जांच पड़ताल में पुलिस को पता चला कि यह फोन अमिताभ बच्चन के मेकअप आर्टिस्ट दीपक सावंत का है। इसके बाद उन्होंने दीपक के परिवार से संपर्क किया, तब वह भी दशरथ की इमानदारी देख खुश हो गए और उन्हें एक हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए। दीपक, अमिताभ के साथ 48 साल से जुड़े हुए हैं और उनका मेकअप करते हैं। खुद बिग बी भी कई बार काम के लिए दीपक की तारीफ कर चुके हैं।
Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने तलाकशुदा लोगों के नाम लिखा नोट, बोलीं- जिंदगी को एक मौका और दो