ANNECY ANIMATION FESTIVAL: सबसे बड़े मेले में गूंजा ‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ का एनीमेशन अवतार, 20 मिनट में ही जलजला

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्सः द वॉर ऑफ द रोहिरिम' के फैंस के लिए बड़ी खबर आ रही है। वॉर्नर ब्रदर्स और न्यू लाइन सिनेमा की बहुप्रतीक्षित एनिमेशन फिल्म 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्सः द वॉर ऑफ द रोहिरिम' को आज यानी मंगलवार को एनेसी एनिमेशन फेस्टिवल में दिखाया गया। सूत्रों के मुताबिक फिल्म के केवल 20 मिनट को ही दर्शकों को दिखाया गया और उसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग आश्चर्यचकित रह गए। आइए जानते हैं 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्सः द वॉर ऑफ द रोहिरिम' के किन हिस्सों को फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया। 

एनेसी एनिमेशन फेस्टिवल में मिली जोरदार वाहवाही 

निर्देशक केंजी कामियाना की बहुप्रतीक्षित फिल्म, 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्सः द वॉर ऑफ द रोहिरिम' को दुनिया के सबसे बड़े एनिमेशन मेले में दिखाया गया। जिसे देखने के बाद वहां मौजूद लोग खड़े होकर तालियां बजाने लगे। सूत्रों की मानें तो फिल्म में राजकुमारी हेरा को एक अलग अवतार में दिखाया गया है। उनके इस एनिमेशन अवतार को देखकर दर्शक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। 

Junaid Khan: ‘महाराज’ की रिलीज पर होगा दादी जीनत के जन्मदिन का जश्न, आमिर ने मुंबई बुला लिया पूरा खानदान

200 साल पहले की कहानी 

'द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द वॉर ऑफ द रोहिरिम' की एनिमेशन पिक्चर में एक नई कहानी को दर्शकों के सामने लाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो फिल्म की कहानी ब्लिबो बैगिन्स के शक्ति चक्र के संपर्क में आने से लगभग 200 साल पहले सेट की गई है और रोहन की राजकुमारी हेरा और राजा हेल्म हैमरहैंड सहित प्रमुख पात्रों का परिचय देती है। फिल्म के 20 मिनट को देखकर दर्शक अंदाजा लगा रहे हैं कि 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द वॉर ऑफ द रोहिरिम' की कहानी 'द होब्बिट' और 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' की दो शताब्दी पूर्व की कहानी को दिखाएगा। 

Bigg Boss OTT 3: 'बिग बॉस ओटीटी 3' के घर में होगी मीका सिंह की एंट्री? लोकप्रिय चेहरों में शामिल गायक का नाम

जाने कब रिलीज होगी फिल्म 

निर्देशक केंजी कामियाना की फिल्म 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द वॉर ऑफ द रोहिरिम' के लिए दर्शकों में अभी इसे ही काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 'द लॉर्ड ऑफ द रिंग: द वॉर ऑफ द रोहिरिम' इस साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। निर्देशक केंजी कामियाना ने फिल्म फेस्टिवल के दौरान कहा कि वे जे.आर.आर. से काफी प्रेरित हैं।

2024-06-11T13:53:43Z dg43tfdfdgfd