नई दिल्ली Anupama upcoming twist: स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल अनुपमा इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं. अनुपमा शो में दिखाया जा रहा है कि छोटी अनु उन्हें छोड़कर चली गई है. छोटी अनु के जाते ही अनुज और अनुपमा की जिंदगी में गृहण लग जाता है. अनुपमा शो के ये ट्विस्ट और टर्न्स यहीं खत्म नहीं होते हैं.
रोएगी छोटी अनु
अनुपमा शो में देखने को मिलेगा कि अनुज और अनुपमा से दूर होकर छोटी अनु बिल्कुल भी खुश नहीं होती है. वह बार-बार उनकी तस्वीरें देखकर रोती हैं. माया उसे समझाती है कि वह उसे बहुत प्यार देगी वह अनुज और अनुपमा को भूल जाएगी. छोटी अनु गुस्सा हो जाती है और रोने लगती है. ऐसे में माया कहती है कि अगर छोटी अनु वापस जाना चाहती है तो वह उसे भोज देगी. जिसके बाद छोटी अनु बोलती है कि मैं आपको अकेले छोड़कर कहीं नहीं जाऊंगी.
अनुज टूट जाएगा
छोटी अनु के जाने के बाद अनुज खुद को कोसता है.वह कहता है कि उसके मां-बाप की डेथ उसकी वजह से हई. वह मुक्कू की शादी के लिए खुद को भी जिम्मेदार मानता है. छोटी अनु के जाने के बाद वह खुद को ही दोषी मानता है. अनुज ऑफिस नहीं जाता है वह छोटी के खिलौनों के पास समय बिताता है.
अनुज और अनुपमा के रिश्ते होंगे खराब
अनुज की वजह से किचन में आग लग जाती है. अनुपमा उस समय आकर उसे संभाल लेती है. अनुपमा अनुज को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वह उसे अनदेखा कर देता है. छोटी अनु के वीडियो कॉल के दौरान भी वह अनुपमा को अनदेखा कर देता है. ऐसे में अनुपमा को चिंता होती है कि ऐसा रहा तो अनुज डिप्रेशन में चले जाएंगे. अनुपमा अनुज से बात करने की कोशिश करती है.
इसे भी पढ़ें: चमगादड़ से नहीं, इस जानवर से फैला कोरोना वायरस- चीन की रिसर्च ने किया दावा