Avatar 2 OTT Release Date: बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाने के बाद अब 'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' ओटीटी पर धमाल मचाने की तैयारी में हैं. डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) के निर्देशन में बनी इस सुपरहिट फिल्म को हाल ही में विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड भी मिल चुका है. जानिए यह फिल्म कब और किस ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
अवतार 2 किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी (Avatar: The Way of Water OTT Platform)
अवतार: द वे ऑफ वाटर को 16 दिसंबर को थियेटर्स रिलीज हो चुकी है. जिसके खूब पसंद किया गया था. ओटीटी प्लेटफॉर्म की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स मे मुताबिक इसे अमेजन प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी, वुडू और मूवीज एनीवियर पर यह रेंट पर उपलब्ध रहेगी. हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.
ओटीटी पर कब रिलीज होगी अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water OTT Release Date)
आमतौर पर एक फिल्म के रिलीज होने के 6 से 7 हफ्ते के बाद ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उपलब्ध हो जाती है. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को 28 मार्च से ओटीटी पर स्ट्रीम किया जा सकेगा. इसकी जानकारी अवतार के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर कर दी गई है.
अवतार-2 की कास्ट ( Avatar: The Way of Water Full Cast)
'अवतार: द वे ऑफ वाटर का निर्माण जेम्स कैमरून (James Cameron) और जॉन लैंड्यू ने किया है, फिल्म का निर्देशन जेम्स ने किया.स्क्रिप्ट राइटर भी जेम्स कैमरून, रिक जफा, अमांडा सिल्वर, जोस फ्रीडमैन और शेन सलेरनोने किया है. स्टार कास्ट को देखें तो इसमें सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, सिगरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट शामिल हैं.
'अवतार: द वे ऑफ वाटर ने बॉक्स ऑफिस पर की है बंपर कमाई
डायरेक्टर जेम्स कैमरून (James Cameron) की फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर (Avatar: The Way of Water)' 16 दिसंबर 2022 को रिलीज हुई थी. फिल्म ने धमाल मचाते हुए रिकॉर्ड कमाई की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 250 मिलियन डॉलर की मोटी रकम पर तैयार की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो इसने 1.7 बिलियन की कमाई की थी. उम्मीद लगाई जा रही है कि यह जल्द ही 2 बिलियन की कमाई का आंकड़ा पार कर देगा.
2023-03-22T14:45:06Z dg43tfdfdgfd