BADASS RAVI KUMAR CBFC CERTIFICATE: बिकिनी से शराब सीन तक, हिमेश रेशमिया की फिल्म पर CBFC ने जमकर चलाई कैंची

हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ तब से सुर्खियों में बनी हुई है, जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है. अब ये फिल्म 7 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म बेहतरीन हिट साबित होगी. हालांकि 5 जनवरी को जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से टीम ने न तो कोई प्रमोशन किया है और न ही कोई इंटरव्यू. फिर भी फिल्म अपने गानों और ट्रेलर की वजह से सुर्खियों में है. जब फिल्म रिलीज होने के करीब है तो सेंसर बोर्ड ने भी इसको पास कर दिया है, लेकिन इसके कुछ कन्ट्रोवर्शियल सीन्स पर कैंची भी चलाई है.

बॉलीवुड हंगामा की मानें तो 29 जनवरी को सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दिखा दी थी, हालांकि मूवी के कुछ सीन्स में बदलाव करने के लिए भी कहा गया. सबसे पहले तो जहां पर शराब के ब्रांड का नाम दिख रहा है, उसे ब्लर करने के लिए कहा गया है और जहां पर भी मिडिल फिंगर सीन है, उसको भी छिपाने की सलाह दी गई है.

हिमेश रेशमिया की फिल्म से हटाए गए ये सीन्स

सिर्फ इतना ही नहीं ‘बैडएस रवि कुमार’ में बिकिनी पहने एक्ट्रेस के सेंशुअल सीन्स हैं, जिनमें बदलाव करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा निर्माता से कहा गया है कि वो फिल्म में एक्ट्रेस के क्लीवेज सीन्स, ब्रेस्ट के क्लोजअप शॉट्स को भी बदलें. फिल्म में एक और सीन है जहां पर एक शख्स एक्ट्रेस को सेंशुअल तरीके से टच कर रहा है, इन सभी सीन्स पर सीबीएफसी ने आपत्ति जताई और उनको बदलने के लिए कहा है.

वहीं हिमेश रेशमिया की फिल्म में हिंसा भी बहुत दिखाया गया है, जैसे लकड़ी काटने वाली मशीन से एक आदमी को काट देने वाले सीन में बदलाव के लिए कहा गया है और ऑडियो में लास्ट में ‘बिच’ शब्द को भी म्यूट कर दिया गया है. साथ ही उसे सब-टाइटल से भी हटा दिया गया है.

‘बैडएस रवि कुमार’ को सेंसर बोर्ड ने किया पास

इन सभी बदलाव के बाद ‘बैडएस रवि कुमार’ को UA 16+ सर्टिफिकेट के साथ पास कर दिया गया है. सेंसर सर्टिफिकेट के अनुसार फिल्म 141.44 मिनट लंबी है, यानी फिल्म का रन टाइम 2 घंटे 21 मिनट 44 सेकेंड होगा. स्टारकास्ट की बात करें तो ‘बैडएस रवि कुमार’ में कीर्ति कुल्हारी, प्रभुदेवा, सनी लियोनी, जॉनी लीवर और संजय मिश्रा भी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को हिमेश रेशमिया मेलोडीज ने प्रोड्यूस किया है और कीथ गोम्स ने डायरेक्ट किया है.

2025-02-04T11:14:36Z