Bihar Board 12th Result 2023: बिहार बोर्ड के 12वीं की परीक्षा का परिणाम इस सप्ताह जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. आपको बता दें कि जो भी छात्र-छात्रा बिहार बोर्ड में टॉप करेगा उसे ₹1 लाख का नगद पुरस्कार दिया जाता है. इसके साथ टॉपर को लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर भी दिया जाता है. वहीं नंबर 2 के टॉपर को 75 हजार रुपये दिया जाता है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि 19 मार्च को 12वीं का रिजल्ट जारी किया जाएगा लेकिन बोर्ड की ओर ऐसी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है और न ही किसी तारीख का ऐलान किया गया है.
क्या मिलेगा टॉपर को?
बिहार बोर्ड में 12वीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र या छात्रा को बोर्ड की ओर से 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाता है. वहीं सेकेंड टॉपर को 75,000 रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर बोर्ड की ओर से दिया जाता है. पुरस्कारों की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इसकी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी.
कहां देखें परीक्षा परिणाम?
बिहार बोर्ड का रिजल्ट कई वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है. इसके लिए आप इन ऑफिशियल वेबसाइट्स secondary.biharboardonline.com, onlinebseb.in और results.biharboardonline.com पर विजिट कर सकते हैं. इस परीक्षा का आयोजन 1 फरवरी से 11 फरवरी, 2023 को किया गया था जिसमें 13 लाख छात्र शामिल हुए थे. पिछले साल हुई 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 16 मार्च 2022 को जारी कर दिया गया था. इसके अलावा आप SMS के जरिए भी परीक्षा का रिजल्ट देख सकते हैं. इसके लिए आपको इस नंबर (56263) पर BIHAR12ROLL-NUMBER लिखकर एसएमएस (SMS) करना होगा और आपका रिजल्ट मैसेज में मिल जाएगा.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे
2023-03-18T19:42:26Z dg43tfdfdgfd