नवादा: Bride Groom video Viral शादियों का सीजन शुरू होने के बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। इनमें से कुछ नोक-झोंक वाले मजेदार वीडियो हैं तो शर्मनाक भी होते हैं। विवादित वीडियो की इस कड़ी में एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है।
Bride Groom video Viral दरअसल मामला बिहार के नवादा जिले का है, जहां पुलिस विभाग में तैनात एसआई और महिला सिपाही की शादी हुई। जानकारी के अनुसार मुंगेर के धरहरा गांव के दारोगा सचिन कुमार और कटिहार के कुरसेला की रहने वाली महिला सिपाही ने प्रेम विवाह किया था। महिला सिपाही और दारोगा दोनों एक ही थाने में तैनात थे। दोनों ने शोभनाथ मंदिर में सादगी से शादी की। पुजारी के सामने फेरे लेने और सिंदूरदान के बाद ही दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दारोगा ने गुस्से में आकर महिला सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। यह सब मंदिर परिसर में मौजूद लोगों के सामने हुआ।
महिला सिपाही को थप्पड़ मारने की घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया। महिला सिपाही ने तुरंत अपने उच्च अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी। उसने एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। महिला सिपाही की शिकायत पर एसपी अभिनव धीमान ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा सचिन कुमार को सस्पेंड कर दिया।
एसपी ने बताया कि अपनी पत्नी को थप्पड़ मारकर पुलिस की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। इसलिए दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस घटना से पुलिस विभाग की छवि को धक्का लगा है। एक पुलिस अधिकारी द्वारा अपनी ही पत्नी के साथ की गई इस बदसलूकी की लोग निंदा कर रहे हैं।