EASTER SUNDAY 2024: ईस्टर पर्व के मौके पर अपने प्रियजनों को दें शुभकामनाएं, भेजें ये QUOTES

Easter Sunday 2024: ईसाह मसीह के पुनर्जीवन की खुशी में हर साल ईसाई समुदाय ईस्टर पर्व मनाते हैं. यह गुड फ्राइडे के तीसरे दिन यानी संडे को मनाया जाता है. इसलिए इसे ईस्टर संडे कहा जाता है. ईस्टर पूरे 40 दिनों तक मनाया जाता है. इस दौरान लोग अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. ईस्टर यीशु के बलिदान और पुनरुत्थान का प्रतीक है, जो ईसाई धर्म के मूल सिद्धांतों का आधार है. यह ईसाईयों के लिए आशा और खुशी का पर्व है, जो यीशु के जीवन और शिक्षाओं पर आधारित है.

इस खास पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए ईसाई समुदाय के लोग एक दूसरे को अंडे भेंट करते हैं. अंडे को नए जीवन का प्रतीक माना जाता है. ईसाह मसीह के पुनरुत्थान को नए जीवन की शुरुआत के रूप में देखा जाता है. अंडे से ही नया जीवन जन्म लेता है, इसलिए यह यीशु के पुनरुत्थान का प्रतीक बन गया. इस खास मौके पर सुबह से ही लोगों की शुभकामनाएं आना शुरू हो जाती है. ऐसे में आप भी अपने परिवार और दोस्तों को कुछ खास अंदाज में बधाइयां दे सकते हैं.

ईस्टर संडे के मौके पर भेजें शुभकामनाएं

खुशियों का त्यौहार आया है,

ईस्टर का त्यौहार आया है.

यीशु मसीह जी उठे हैं,

मृत्यु पर विजय पा गए हैं.

पुनरुत्थान का दिन है,

नया जीवन का दिन है.

यीशु मसीह ने हमें दिया है,

प्रेम और आशा का दिन है.

ईस्टर का संदेश है प्रेम का,

भाईचारे का संदेश है.

आइए हम सब मिलकर,

इस संदेश को फैलाएं.

ईस्टर का दिन है क्षमा का,

दया का दिन है.

आइए हम सब मिलकर,

अपने अपराधों को क्षमा करें.

ईस्टर का दिन है आशा का,

विश्वास का दिन है.

आइए हम सब मिलकर,

एक बेहतर दुनिया की कल्पना करें.

ईस्टर की घंटी बज रही है,

खुशियों का गीत गा रही है.

यीशु मसीह जी उठे हैं,

मृत्यु पर विजय पा गए हैं.

ईस्टर का सवेरा है,

नया सवेरा है.

आइए हम सब मिलकर,

इस सवेरे का स्वागत करें.

ईस्टर का प्रकाश है,

प्रेम का प्रकाश है.

आइए हम सब मिलकर,

इस प्रकाश को फैलाएं.

ईस्टर का मौसम है,

खुशियों का मौसम है.

आइए हम सब मिलकर,

इस मौसम का आनंद लें.

2024-03-29T09:32:35Z dg43tfdfdgfd