HATHI KA VIDEO: अकेले हाथी पर टूट पड़ीं कई शेरनियां, एक तो उछलकर पीठ ही काटने लगी- देखें वीडियो

Hathi Aur Sherni Ki Ladai: हाथी को काफी शांत जानवर माना जाता है. लेकिन अगर उसे कोई गुस्सा दिला दे तो फिर तबाही मचाकर रख देता है. सोशल मीडिया पर अभी हाथी से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि उसके पीछे कई सारी शेरनियों पड़ जाती है. शेरनियों का दल हाथी का शिकार करना चाहता है. शुरुआत में तो हाथी कुछ कर नहीं पाता, लेकिन थोड़ी देर बाद रौद्र रूप में आ जाता है और शेरनियों पर पलटवार कर देता है.

हाथी और शेरनियों की भिड़ंत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि झुंड से बेबी हाथी जैसे ही अलग होता है शेरनियों के दल के रडार पर आ जाता है. सभी मिलकर उसे घेर लेती है और अटैक कर देती है. कुछ ने हाथी की टांग पकड़ ली तो कोई उसकी पीठ पर सवार होकर हमला करने लगा. हाथी कैसे भी करके नदी में पहुंच जाता है और फिर अकेली ही शेरनियों पर पलटवार कर देता है.

यहां देखिए वीडियो

वीडियो के अंत में देखेंगे कि हाथी के रौद्र रूप को देखकर सारी शेरनियां मौके से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं. इस वीडियो को wildmaofficial नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. चंद मिनट का यह वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.

2023-02-02T07:54:21Z dg43tfdfdgfd