IMRAN KHAN से तलाक के बाद टूट गई थीं एक्स वाइफ AVANTIKA MALIK, कड़वाहट भरे दिन को याद कर हुईं भावुक

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता इमरान खान की दीवानगी एक समय फैंस के बीच काफी ज्यादा देखने को मिलती थी। हालांकि, कुछ चर्चित मूवीज में काम करने के बाद उनका नाम गुमनाम स्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गया। एक्टर की फिल्म जाने तू या जाने ना ने उन्हें बड़ा स्टार बना दिया था। प्रोफेशनल जिंदगी के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों का हिस्सा रही हैं। अब सालों बाद उनकी एक्स वाइफ ने तलाक के बारे में खुलकर बात की है।

इमरान खान ने साल 2011 में अपनी बचपन की दोस्त अवंतिका मलिक (Avantika Malik) से शादी की थी, लेकिन दोनों का रिश्ता 8 साल के बाद टूट गया। कपल ने साल 2019 में अपने रास्ते अलग कर लिए थे। अब कई साल बाद डिवोर्स पर बात करते हुए अवंतिका ने फैंस के लिए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। 

साल 2019 में टूट चुकी थी अवंतिका 

अवंतिका ने सोशल मीडिया पर एक प्रेरणा देने वाला पोस्ट शेयर करते हुए अपने दिल की बात बताई है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं 4-5 साल बाद अपने 2 दोस्तों से मिली। आखिरी बार उन्होंने मुझे 2019 में देखा था, वो साल जब मैं पूरी तरह टूट चुकी थी और अब उन्होंने मुझे देखा। दोनों ने मुझसे बिल्कुल एक जैसी बात कही कि अब वो मुझे पहले से ज्यादा असली और सच्चे रूप में देख पा रहे हैं। साथ ही मेरी आंखों और चेहरे की चमक में खुशी साफ तौर पर झलक रही हैं। उनकी बात सुनने के बाद मुझे महसूस हुआ कि वह दोनों ही सच कह रहे थे। उन्होंने मुझसे सबसे खूबसूरत बात जो कही, वो थी कि मैं 'जी रही हूं।'

ये भी पढ़ें- Imran Khan ने बॉडी शेमिंग को लेकर की खुलकर बात, बोले- पतला होने की वजह से...

अवंतिका ने खुद के अंदर ऐसे किया बदलाव

इमरान की एक्स वाइफ ने यह भी बताया कि साल 2019 के बाद उन्होंने खुद के अंदर बदलाव कैसे किए। उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि मैंने हमेशा उम्मीद को चुना। अपने सबसे निराशाजनक पलों में मैंने खुद को याद दिलाने का काम किया कि अगर मैं ऐसे ही अपने अंदर के प्यार को बाहर व्यक्त करूंगी तो पूरी दुनिया मुझे वो प्यार वापस लौटाने का काम करेगी।

Photo Credit- Instagram

बता दें कि इमरान खान ने भी मुश्किल समय का सामना किया है। पत्नी से अलग होने के बाद उनका वजन काफी कम हो गया था और उनका बदला हुआ लुक देखकर फैंस भी हैरान रह गए थे। 

ये भी पढ़ें- करण जौहर के अपार्टमेंट में किराए पर रहेंगे एक्टर Imran Khan, हर महीने देंगे इतना किराया, कीमत कर देगी हैरान

2025-01-11T11:33:59Z