JAC INTER TOPPER 2024 LIST: जैक ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, तीनों स्ट्रीम की टॉपर लिस्ट

नई दिल्ली: जैक बोर्ड ने इंटर के तीनों स्ट्रीम के नतीजे जारी कर दिए हैं. रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jacresults.com पर एक्टिव पर हो चुका है. इस लिंक के जरिए आप परिणाम चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी आ चुकी है.जैक 12वीं साइंस में उर्सुलाईन कॉन्वेंट की स्नेहा ने 98.02 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं रितिका कुमारी इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग 96.4% , रैंक 2 और पंकज साहू बैजनाथ जलन कॉलेज सिसई 96% तीसरा, रैंक हासिल किया है.

Science Topper 

  • Rank 1 स्नेहा ने 98.02 फीसदी
  • Rank 2 रितिका कुमारी
  • Rank 3 पंकज साहू

How To Check JAC Board Result 2024

  • जेएसी की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं.
  • होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • अपने एडमिट कार्ड के अनुसार रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें.
  • आवश्यक विवरण दर्ज करने के बाद, आगे बढ़ने के लिए ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें.
  • जेएसी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
  • अपने डिवाइस पर परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ और दस्तावेज़ीकरण उद्देश्यों के लिए प्रिंटआउट लें.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने बताया कि साइंस में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 74.28 प्रतिशत ने प्रथम श्रेणी, 25.55 ने द्वितीय और 0.17 प्रतिशत ने तृतीय श्रेणी में सफलता हासिल की है. कॉमर्स में सफल परीक्षार्थियों में 61.37 फीसदी ने प्रथम और 37.17 प्रतिशत ने द्वितीय और 1.45 प्रतिशत ने तृतीय श्रेणी हासिल की है.

आर्ट्स में 40.78 प्रतिशत को प्रथम, 55.71 प्रतिशत को द्वितीय और 3.49 प्रतिशत को तृतीय श्रेणी में सफलता मिली है. काउंसिल के अनुसार, इस बार राज्य भर में 740 केंद्रों पर 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की गई इंटर की परीक्षा में 3,44,842 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें साइंस के 94,433, कॉमर्स में 25,907 और आर्ट्स में 2,24,502 स्टूडेंट्स हैं।

इसके अलावा वोकेशनल पाठ्यक्रम के 729 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. पिछले साल यानी 2023 के रिजल्ट की बात करें तो साइंस में 81.45, कॉमर्स में 88.60 और आर्ट्स में 95.97 फीसदी परीक्षार्थियों को सफलता मिली थी.

2024-04-30T07:09:43Z dg43tfdfdgfd