KANPUR NEWS: आईआईटी छात्रा से यौन शोषण का आरोपी गिरफ्तार

कानपुर (ब्यूरो)। आईआईटी के साइबर सिक्योरिटी की प्रोजेक्ट इंजीनियर के साथ यौन शोषण का आरोपी सहकर्मी शुभम मालवीय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले आरोपी के फैमिली मेंबर्स ने ट्यूजडे को एक अधिवक्ता के जरिए मामले में पुलिस से संपर्क किया.

अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली पीडि़ता ने इंदौर के रहने वाले शुभम मालवीय पर शादी का झांसा देकर करीब एक साल तक यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. पीडि़ता ने कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. पीडि़ता के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराते ही आरोपी सहकर्मी फरार हो गया था.

पुलिस आरोपी की तलाश में इंदौर व आगरा में उसके घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश दी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. इस बीच मंगलवार को आरोपी व उसके परिवार के लोगों ने एक अधिवक्ता के जरिए डीसीपी पश्चिम से संपर्क किया. इसके बाद नाटकीय तरीके से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

2025-02-04T15:58:19Z