KBC EXCLUSIVE: अमिताभ बच्चन और सोनी चैनल प्रबंधन के बीच चरम पर तनाव, बार बार टल रही गेम शो केबीसी की शूटिंग
क्या टीआरपी में ‘सीआईडी’ से पिछड़ने के बाद ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को बंद कर देने का फैसला कर लिया गया है? इस सवाल का जवाब देने के लिए टीवी चैनल सोनी चैनल में ई तैयार नहीं है। हालत ये है कि गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का प्रसारण करने वाली टीम की सांसें आखिरी दम तक अटकी रहती हैं कि अगला एपिसोड उन्हें तैयार होकर कब मिलेगा? कभी हफ्तों के एडवांस एपिसोड तैयार करने लेने वाले सोनी चैन में इन दिनों अमिताभ बच्चन और चैनल प्रबंधन के बीच तनाव अपने चरम पर बताया जा रहा है।
सूत्र बताते हैं कि धारावाहिक ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग इस हफ्ते कम से कम दो मौकों पर पूरी तैयारी होने के बाद आखिरी मौके पर रद्द कर दी गई। इसके चलते हालात इतने नाजुक हुए कि अगर बुधवार को अमिताभ बच्चन ने शूटिंग के लिए हां न की होती तो इसी हफ्ते इस शो को बंद कर देने की नौबत आ सकती थी। किसी तरह अपनी पेशगत जिम्मेदारी निभाते हुए अमिताभ ने रुठे हुए मन से बुधवार को इस शो की शूटिंग की तब जाकर चैनल के गुरुवार और शुक्रवार के एपिसोड तैयार हो पाए।
यह खबर भी पढ़ें: TRP Rating: छह साल बाद लौटे सीआईडी को मिला दर्शकों का प्यार, पहले ही हफ्ते में अमिताभ के शो केबीसी को पछाड़ा
टेलीविजन चैनल सोनी का माहौल इसका निजाम बदलने के बाद से ठीक नहीं है। पहले तो इसके तमाम नए धारावाहिक इस वजह से रद्द कर दिए गए कि इनकी कोई टीआरपी ही नहीं आ रही तो इन पर निवेश करने से क्या फायदा? फिर पुराने धारावाहिक ‘सीआईडी’ ने आते ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से ज्यादा टीआरपी लाकर नया बवाल कर दिया है। अब हालत ये है कि पूरे चैनल में किसी को नहीं पता कि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ आगे जारी रहेगा या बीच में ही बंद हो जाएगा। सूत्र बताते हैं कि सप्ताह के शुरू से ही शूटिंग पर नहीं आने के बाद अगर बुधवार की शूटिंग के लिए भी अमिताभ बच्चन हां न करते तो गुरुवार को प्रसारित हुआ ‘केबीसी’ का एपिसोड, चैनल के पास था ही नहीं।
बीती सदी के सुपर सितारे अमिताभ बच्चन के नाम का फायदा उठाकर इस सीजन में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से सोनी चैनल की सेल्स टीम ने खूब पैसे बटोरे हैं। अलग अलग उत्पादों के नाम तक लेकर अमिताभ बच्चन ने इसमें चैनल की सहायता की लेकिन अब बताते हैं कि पानी सिर से ऊपर जा रहा है। चैनल के प्रबंधन में शामिल युवाओं की टीम के अमिताभ बच्चन का उपहास करने की भी बातें बाहर आ रही हैं।इसके चलते ही बीते साल तमाम साउथ सितारों की मौजूदगी में शूट होने वाले ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के एक ज्वेलरी स्पेशल एपिसोड की शूटिंग अमिताभ बच्चन ने ऐन मौके पर रद्द कर दी थी और फिर लगातार मनाए जान के बाद भी कई दिन बाद माने थे।
बताते हैं कि ये पूरा मामला दिनों दिन पेचीदा होता जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस सीजन के लिए अमिताभ बच्चन के साथ सौ एपिसोड का जो करार हुआ था, वे सौ एपिसोड वह पहले ही पूरे कर चुके हैं। तय हुआ था कि कार्यक्रम का 50 एपिसोड का विस्तार इसके बाद और किया जाए, इसमें से भी 10 एपिसोड अमिताभ पूरे कर चुके हैं। अब बाकी के 40 एपिसोड पर घमासान जारी है। सोनी टीवी का हाल इन दिनों बेहाल है। इसकी पीआर टीम में इन दिनों इस्तीफों की झड़ी लगी हुई हैं। चैनल में बरसों से काम कर रहे लोग नौकरी छोड़कर जा रहे हैं। चैनल को भेजी जा रही मेल या संदेश का जवाब भी नहीं मिल रहा है। इस बारे में सोनी का काम देखने वाली पीआर एजेंसी ने जरूर ये बताया कि अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक न होने के चलते हफ्ते की शुरुआत में केबीसी की शूटिंग में विलंब हुआ, बाकी सब ठीक ठाक है।
2025-01-10T02:04:27Z