KIRTI KULHARI ने BADASS RAVI KUMAR पर ये क्या कह दिया

टीवी9 भारतवर्ष ने कीर्ति कुल्हारी से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने फिल्म बदमाश रवि कुमार के सेट से जुड़े कई किस्से सुनाए. उन्होंने यह भी बताया कि हिमेश रेशमिया ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. यह फिल्म उनके वन-लाइनर्स और मजेदार डायलॉग्स से भरपूर है. उन्होंने इस बात का पूरा ख्याल रखा कि इस बार उनके डायलॉग्स और भी बेहतर तरीके से डिलीवर हों. इसके अलावा उन्होंने इरफान खान से जुड़ी कुछ बातें भी शेयर की हैं. इरफान खान और कीर्ति कुल्हारी ने फिल्म ब्लैकमेल में साथ काम किया था. देखें वीडियो…

2025-02-05T07:30:02Z