महेश बाबू की बेटी सितारा घट्टामनेनी सोशल मीडिया पर एक मशहूर हस्ती हैं। वहीं, अब उन्होंने एक बड़े जूलरी ब्रैंड के लिए विज्ञापन शूट किया है, जिसे देखकर यह साफ होता है कि सितारा महज 10 की उम्र में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री से इतनी बड़ी डील हासिल करने वाली पहली स्टारकिड बन गई हैं। सितारा ने यह शूट तीन दिन में पूरा किया। वहीं, इस कमर्शियल की शूटिंग कहां की गई, उसे प्राइवेसी के तहत गुप्त रखा गया है।
सितारा घट्टामनेनी की इस उपलब्धि से उनके पिता महेश बाबू और मां नम्रता शिरोडकर बेहद खुश हैं। वहीं, सितारा स्टारर इस टीवी कमर्शियल के जल्द ही टेलीविजन और कई अन्य प्लेटफॉर्म पर भव्य लॉन्च होने की उम्मीद है। नम्रता शिरोडकर ने बीते दिनों एक इंटरव्यू के दौरान ऑनलाइन ट्रोल्स और नेगेटिव कमेंट्स के मामले में स्टार किड्स के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की थी। नम्रता ने कहा था, 'हमें अपने बच्चों को लेकर कोई डर नहीं है, जो भी उसे पसंद है उसे लेकर हम लोग जागरुक रहते हैं और उसका हौसला बढ़ाते रहते हैं। हम लोग इस बात का भी खयाल रखते हैं कि अभी वो सिर्फ नौ साल की है।