श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के प्रथम वार्षिकोत्सव 'प्रतिष्ठा द्वादशी' पर शनिवार से 13 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पहले दिन 11 जनवरी को रामलला का महाभिषेक, श्रृंगार, भोग और प्राकट्य आरती होगी। इसके बाद दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक मुख्य समारोह आयोजित होगा। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे।
तीनों दिन अंगद टीला पर रामचरितमानस का पाठ, रामायण प्रवचन, श्रीराम जन्म कथा और सांस्कृतिक संध्या आयोजित की जाएगी। रामलला के दर्शनार्थियों के लिए महाप्रसादम का वितरण भी किया जाएगा। इसी कड़ी में श्रीराम राग सेवा और बधाई गान के भी कार्यक्रम होंगे।
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ समारोह के मौके पर तीनों दिन रामलला के सभी आरती पास और विशिष्ट दर्शन पास निरस्त रहेंगे। आरती के समय भी श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। ऐसे में दर्शन अवधि में करीब डेढ़ घंटे की वृद्धि हो जाएगी।
बालक राम के लिए दिल्ली में तैयार किए गए विशेष वस्त्र
राम मंदिर में विराजमान बालकराम पीतांबरी पहनकर दर्शन देंगे। रामलला की उत्सव मूर्ति व बालक राम के लिए दिल्ली में विशेष वस्त्र तैयार किए गए हैं। इन वस्त्रों की बुनाई व कढ़ाई सोने-चांदी के तार से की गई है। साथ ही जगह-जगह चांदी की छाप भी बनाई गई है।
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर श्रद्धालुओं का तांता
अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं।
भव्य रूप में सजाया गया राम मंदिर
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर उत्सव का माहौल है। राम मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया है। देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे हैं।
बालक राम की छवि के रूप में पहुंचा बालक
रामलला के प्रति प्रेम में विह्वल लोग आराध्य के दर्शन को पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक बालक पहुंचा, जो बालक राम की छवि का रूप धारण किए था। देखने के लिए लोग जमा हो गए।
रामलला के दरबार में श्रद्धालु नाचते गाते पहुंचे। वह श्रीराम की भक्ति में लीन दिखे। आराध्य के दर्शन को आतुर श्रद्धालु परिवार के साथ राम दरबार में पहुंचे।
रामभक्ति में झूमे हैदराबाद से पहुंचे किन्नर श्रद्धालु
प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर हैदराबाद से किन्नर समाज के श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। इस मौके पर वह भक्ति भाव से झूमते नजर आए।
प्रधानमंत्री मोदी ने प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि सदियों के त्याग, तपस्या और संघर्ष से बना यह मंदिर हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है। मुझे विश्वास है कि यह दिव्य-भव्य राम मंदिर विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में एक बड़ी प्रेरणा बनेगा।
रामलला का अभिषेक शुरू, थोड़ी देर में पहुंचेंगे सीएम योगी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर रामलला का अभिषेक शुरू हो गया है। हेलीकॉप्टर खराब होने से निर्धारित समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नहीं पहुंच पाए। थोड़ी देर बाद दूसरे हेलीकॉप्टर से पहुंचने की संभावना है।
रामलला के दर्शन को पहुंचे गुजराती श्रद्धालु
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला के दर्शन को गुजराती श्रद्धालु भी पहुंचे। इस दौरान वह राम भजन का गायन करते हुए मंदिर पहुंचे।
रामलला के दर्शन को हिमाचल से पहुंचे श्रद्धालु
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला के दर्शन को हिमाचल प्रदेश के भी श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए मंदिर की ओर आगे बढ़े।
पहुंचने वाले हैं सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामनगरी पहुंचने वाले हैं। उनके आने से पहले रामपथ की एक लेन खाली कराई गई है। दूसरी लेन पर रामभक्तों का आवागमन हो रहा है। राम मंदिर में अभिषेक पूजन कार्यक्रम जारी है। मुख्यमंत्री के आने का इंतजार किया जा रहा है।
अभिषेक संपन्न... भगवान को लगाया जा रहा भोग
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला का अभिषेक संपन्न हो गया है। अब भगवान को भोग लगाया जा रहा है। इसके बाद महाआरती होगी। द्वादशी पर आरती का हिस्सा बनने के लिए श्रद्धालु प्रतीक्षा कर रहे हैं। फिलहाल भगवान के पट बंद हैं। राजभोग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद रामलाल के पट खोले जाएंगे।
प्रतिष्ठा द्वादशी पर रामलला की महाआरती शुरू
रामलला को भोग लगने के बाद पट खुल गए हैं। प्रतिष्ठा द्वादशी पर महाआरती शुरू हो गई है। रामनगरी पहुंचे श्रद्धालु महाआरती का हिस्सा बन रहे हैं।
रामलला की महाआरती भी संपन्न
रामलला की महाआरती भी संपन्न हो गई है। मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के नेतृत्व में अन्य पुजारियों ने महाआरती की। बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाआरती का हिस्सा बने।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से अयोध्या के लिए भरी उड़ान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से अयोध्या के लिए उड़ान भरी। हेलीकॉप्टर मुख्यमंत्री को लेकर रवाना हुआ। थोड़ी देर में रामकथा पार्क के हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरेगा। एक बार फिर रामपथ पर सक्रिय पुलिस हुई। रामपथ की एक लेन को मुख्यमंत्री की फ्लीट के जाने के लिए खाली कराया जा रहा है।
अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर रामकथा पार्क के हेलीपैड पर उतरा। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने सीएम की अगवानी की। सीएम राम मंदिर आने से पहले हनुमानगढ़ी में हनुमंतलला को श्रद्धा निवेदित करेंगे। इसके बाद अब वह थोड़ी देर में राम मंदिर पहुंचेंगे।
रामपथ होते हुए राम मंदिर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
हनुमानगढ़ी में दर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामपथ होते हुए राम मंदिर पहुंचे। सीएम राममंदिर परिसर के अंगद टीला में प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि परिसर में संत महंतों के साथ भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। सीएम भोजन प्रसाद ग्रहण करने के बाद अंगद टीला पहुंचेंगे।
यज्ञ हवन पाठ प्रारंभ
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर के यज्ञ मंडप में यज्ञ हवन पाठ प्रारंभ हो गया है।
अंगद टीला पर कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, सीएम का इंतजार
प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह में राम जन्मभूमि परिसर के अंगद टीला पर कार्यक्रम की तैयारियां हो चुकी हैं। मुख्यमंत्री के आने का इंतजार हो रहा है।
प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के मंच पर पहुंचे मंत्री और न्यासी
राम जन्मभूमि परिसर के अंगद टीला पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के रामलला के प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के मंच पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे। मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी भी मंच पर मौजूद। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, न्यासी डॉ. अनिल मिश्रा, दिनेंद्र दास और विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक दिनेश मौजूद।
सपा के बागी विधायक अभय सिंह पहुंचे। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्त, बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान, रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह, हनुमानगढ़ी के महंत धर्मदास मंच पर पहुंचे।
सीएम ने किया प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का शुभारंभ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह के मंच पर पहुंचे। राम भक्तों ने जय श्री राम के उद्घोष से सीएम का स्वागत किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रतिष्ठा द्वादशी समारोह का शुभारंभ किया।
सीएम योगी ने धावक मोहब्बत को किया सम्मानित
छह साल के धावक मोहब्बत, पंजाब से दौड़ लगाकर अयोध्या पहुंचे। यहां प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी के मंच पर सीएम योगी ने सम्मानित किया। सीएम ने उन्हें मोबाइल गिफ्ट में दिया।
2025-01-11T07:20:08Z