REKHA AFFAIRS: इन मर्दों के साथ जुड़ चुका है रेखा का नाम, जानें किसके नाम का लगाती हैं सिंदूर

रेखा.. बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस की जिंदगी सस्पेंस से भरी पड़ी है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनकी निजी जिंदगी कैसी है और खआसकर ये कि वो किसके नाम का सिंदूर लगाती हैं. रेखा को अपनी जिंदगी में हमेशा सच्चे प्यार की तलाश रही, लेकिन उन्हें नहीं मिला. शादी तक का सफर भी उनके लिए बेहद दर्दनाक रहा, ऐसे में आज हम आपको उन लोगों के नाम बताएंगे जिनके सातथ रेखा के नाम जुड़े.

रेखा-अमिताभ बच्चन लव स्टोरी

रेखा का नाम कईयों के साथ जुड़ा लेकिन उनके अफेयर के किस्से सबसे ज्यादा अमिताभ बच्चन के साथ इनके किस्सों ने हर किसी को हैरान कर दिया. बिग बी और रेखा की कहानी हर किसी को पता है और कहा जाता है कि इसने बच्चन परिवार में भी कई सारे हंगामे करवाए थे. हालांकि, दोनों का प्यार मंजिल तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि अमिताभ शादीशुदा थे और अपने परिवार को नहीं छोड़ सकते थे.

कभी सलमान और अजय देवगन को देता था कड़ी टक्कर, फिल्में छोड़ बन गया मौलाना- अब पहचानना मुश्किल 8

रेखा औऱ विनोद

रेखा का नाम को-स्टार विनोद मेहरा से भी जुड़ा। कहा जाता है कि दोनों ने चोरी-छुपे शादी भी कर ली थी, लेकिन विनोद की मां ने रेखा को बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया और दोनों अलग हो गए. हालांकि, रेखा ने एक इंटरव्यू में क्लियर किया था कि उन्होंने विनोद मेहरा से कभी शादी नहीं की थी.

रेखा और संजय दत्त

जी हां रेखा का नाम संजय दत्त के साथ भी जोड़ा गया था और कहा जाता है कि इस रिश्ते की खबर जब नरगिस को लगी थी तो वो रेखा से नाराज हो गई थी. इस अफेयर के बारे में जब संजय दत्त की मां एक्ट्रेस नरगिस दत्त को पता चला था तो उन्होंने रेखा को खूब भला-बुरा कहा था.

रेखा और अक्षय कुमार

1996 में रेखा ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म खिलाड़ियों के खिलाड़ी में काम किया और इस दौरान अफवाह उड़ी थी कि उनका अफेयर खुद से 13 साल छोटे अक्षय से है. बताया जाता है कि रेखा सेट पर अक्षय के लिए खाना लेकर पहुंचती थी, जो रवीना टंडन को बिल्कुल पसंद नहीं आता था, क्योंकि उस वक्त रवीना का अफेयर अक्षय से चल रहा था.

2025-02-05T09:11:53Z