Relationship Tips: ऐसा कहा जाता है कि जब आप किसी से सच्ची मोहब्बत करते हैं उनसे कुछ भी नहीं छिपाते, क्योंकि प्यार का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है, लेकिन पास्ट और प्रजेंट की कई ऐसी बातें होती हैं जिसको बताने से मर्द कतराते हैं, क्योंकि अगर फीमेल पार्टनर के सामने ये राज खुल जाएं तो कयामत आ जाती है. आइए जानते हैं कि वो कौन-कौन सी बाते हैं जो पुरुष अपनी प्रेमिका या पत्नी को कभी नहीं बताना चाहते.
1. पैसे की कमी
एक जिम्मेदार मर्द अपनी फीमेल पार्टनर या परिवार की जरूरतों को पूरी करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करता है, लेकिन कई बार उसे पैसों की कमी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में वो इस बात को खुलकर नहीं स्वीकरता कि उसे पैसों की कमी हो गई है, क्योंकि इससे उसके आत्म सम्मान को गहरी ठेस पहुंचती है.
2. फीमेल क्रश
पुरुष को भले ही अपनी प्रेमिका और पत्नी से कितना भी प्यार क्यों न हो, लेकिन कोई दूसरी लड़की जरूर उनकी क्रश होती है, इस बात को चाह कर भी अपनी फीमेल पार्टनर को नहीं बता सकते, और न ही उनके सामने दूसरी महिलाओं की तारीफ कर सकते हैं, क्योंकि इससे रिलेशनशिप में दरार आ सकती है.
3. पार्टनर का इरिटेटिंग नेचर
आमतौर पर जो पुरुष अपनी फीमेल पार्टनर के साथ लाइफ लॉन्ग कमिटमेंट करना चाहते हैं, वो भी प्रेमिका या पत्नी के इरिटेटिंग नेचर से परेशान हो जाते हैं, कई बार उन्हें मन करता है कि अलग हो जाएं, लेकिन ,म मर्द खुद को संभालते हैं, ताकि रिश्ता न टूट जाए.
4. यौन क्षमता में कमी
मौजूदा दौर में लोगों की लाइफस्टाइल और फूड हैबिट्स काफी ज्यादा बिगड़ गई है जिसकी वजह से पुरुषों की यौन क्षमता में कमी देखी जा रही है, लेकिन इन परेशानियों को वो अपनी फेमेल पार्टनर को बताने से कतराते हैं, क्योंकि इससे उन्हें काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है.
2023-05-26T06:43:45Z dg43tfdfdgfd