SEONI CRIME : अंतरराज्यीय सागौन तस्कर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

Seoni Crime : नई दुनिया प्रतिनिधि, सिवनी। अंतरराज्यीय सागौन तस्कर गिरोह के सरगना को वन विभाग ने होली पर्व के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले में समृद्ध घने जंगल में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई कर सागौन लट्ठे बालाघाट कटंगी, नागपुर, अमरावती (महाराष्ट्र), हैदराबाद (तेलंगाना) तक सप्लाई करने वाले सागौन तस्कर गिरोह को जिले के कुरई थाना अंतर्गत बिछुआ गांव निवासी गौतम तिलघर लंबे समय से चला रहा था।

27 दिसंबर की रात सात आरोपिताें को गिरफ्तार किया था

वन परिक्षेत्र बरघाट की पखारा बीट के वन कक्ष क्र. 138 में 27 दिसंबर की रात वन विभाग के संयुक्त दल ने दबिश देकर सागौन पेड़ों की कटाई करते सात आरोपिताें को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई की भनक लगते ही गिरोह का मुख्य सरगना गौतम पुत्र गनाराम तिलघर (28) बिछुआ थाना कुरई निवासी फरार हो गया था, जिसे तीन माह की लंबी खोजबीन के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरोह में अहम भूमिका निभाने वाले बरघाट क्षेत्र निवासी इमरान खान और सोनू खान की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।

कई राज्यों में फैला गिरोह का नेटवर्क

जानकारी के मुताबिक गिरोह का सरगना गौतम अपने सहयोगी इमरान और सोनू की मदद से सागौन लट्ठों कटाई कर तैयार करने मजदूरों को प्रति लट्ठा एक हजार रुपये का भुगतान करते थे। बाद में गाड़ियों की व्यवस्था कर सागौन के लट्ठों को नागपुर और बालाघाट कटंगी की आरा मशीनों तक पहुंचाया जाता था। जैसे जैसे वन विभाग की जांच आगे बढ़ रही है। इसमें नये-नये तथ्य सामने आ रहे थे।

सरगना गौतम तिलघर के पीछे कई बड़े लोगों का हाथ

वन विभाग को अंदेशा है कि गिरोह के सरगना गौतम तिलघर के पीछे कई बड़े लोगों का हाथ जो जिले में सागौन तस्करी करवाते आ रहे हैं। गौतम का नेटवर्क पड़ोसी जिलों के साथ अन्य राज्यों तक फैला हुआ है, जहां से गिरोह को नियंत्रित किया जाता है।

दर्ज हैं पेंच जंगल में अवैध कटाई के प्रकरण

वन अधिकारियों के अनुसार मुख्य सरगना गौतम तिलघर के खिलाफ पुलिस थाना लखनवाड़ा में बाइक चोरी के अलावा पेंच टाईगर रिजर्व अंतर्गत खवासा बफर क्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई के चार से ज्यादा प्रकरण दर्ज है। जिले में बड़े पैमाने पर सागौन कटाई करने में गिरोह की भूमिका रही है। अभी तक सागौन तस्करी मामले में 19 आरोपितों के नाम सामने आए हैं। इनमें से ज्यादातर मजदूर है, जहां पेड़ों की कटाई करने के बाद सागौन के लट्ठे तैयार करने का काम करते थे।

14 लोगों पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है

वन विभाग द्वारा 14 लोगों पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य सरगना गौतम तिलघर की गिरफ्तारी के बाद चार अन्य फरार आरोपितों की तलाश जारी है। फरार आरोपितों में जबलपुर गोसलपुर निवासी ड्रायवर शेखर चौधरी के अलावा पलारी खुर्सीपार गांव निवासी इरफान खान, साकिर खान और राजा परते का नाम शामिल है।

आरोपित से पूछताछ करेगा पेंच का अमला

पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर क्षेत्र में दर्ज अवैध कटाई के मामलों में गुरूवार को जिला न्यायालय में आवेदन देकर गौतम तिलघर से पूछताछ करने तीन दिनों की पुलिस रिमांड मांगी है। वन विभाग में पूछताछ में आरोपित से जांच में उपयोगी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। वहीं फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद वन विभाग सागौन तस्कर गिरोह को नियंत्रित करने वालों तक पहुंचने का प्रयास करेगी।

अवैध कटाई पर लगेगी लगाम

वन अधिकारियों के मुताबिक सागौन तस्कर गिरोह पर हुई बड़ी कार्रवाई के बाद विभाग पूरे नेटवर्क को तोड़ने में लगा है, ताकि जिले में सागौन तस्करी और अवैध कटाई पर रोक लगाई जा सके। 27 दिसंबर को पखारा में दबिश में दक्षिण सामान्य वनमंडल तथा पेंच टाईगर रिजर्व के सभी वन क्षेत्रों के अधिकारियों-कर्मचारियों के संयुक्त दल ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया था। मौके से सात आरोपितों ब्रजलाल पुत्र बुदधु सिरसाम (35) खुर्सीपार केवलारी, शिवपाल पुत्र रमनलाल गोनगे (30), संतकुमार पुत्र मोतीराम गोनगे (35), प्रकाश पुत्र भीकाराम कोवाचे (23), पकंज पुत्र सीतराम डहरवाल (29), अजय पुत्र परमानंद गजभिये (24) बिछुआ कुरई, परसराम पुत्र रूपचंद उइके (30) बोरामारा कुरई को गिरफ्तार किया था। अयशर ट्रक क्र. एमपी 28 सी 9111, बोलेरो वाहन क्र. एमपी 50 टी 0744 तथा अर्टिगा वाहन क्र. एमपी 30 सी 6976 में रखा 2.100 घनमीटर अवैध सागौन, 12 हाथ आरा बरामद कर आरोपिताें भारतीय वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धारा तथा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत वन अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।

सागौन तस्कर गिरोह के फरार सरगना गौतम तिलघर को वन विभाग के अमले ने होली पर्व के दौरान उसके घर से मुखबिर से मिली सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपित पर पेंच टाइगर रिजर्व के खवासा बफर सहित अन्य स्थानों पर सागौन की अवैध कटाई के प्रकरण दर्ज हैं। गिरोह के तार नागपुर महाराष्ट्र सहित अन्य प्रदेश से जुड़े हुए है, जिनकी विस्तृत जांच की जा रही है। पेंच टाइगर रिजर्व का अमला भी अपने क्षेत्र में दर्ज अवैध कटाई के मामलों की जांच कर रहा है।

पीयूष गौतम, वन परिक्षेत्र अधिकारी बरघाट

2024-03-29T07:51:12Z dg43tfdfdgfd