Akshay Kumar 100 Crore Films, Sky Force Box Office Collection: बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘स्काई फोर्स (Sky Force)’ बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों शानदार कमाई कर रही है। लंबे अरसे बाद उनकी कोई फिल्म दर्शकों के बीच चर्चा में बनी हुई है और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
बता दें कि इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार ने एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। ‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार की 17वीं फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले बॉलीवुड में सलमान खान ही एकमात्र ऐसे स्टार थे, जिनकी 17 से ज्यादा फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थीं।
ध्यान देने वाली बात है कि कोविड-19 महामारी के बाद अक्षय कुमार की सिर्फ दो फिल्में ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में पहुंच पाई थीं, जिसमें 2021 में सूर्यवंशी और 2023 में आई OMG 2 ने ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। वहीं अब अक्षय कुमार की स्काई फोर्स बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के कल्ब में शामिल होने वाली 17वीं फिल्म बन गई है। यानी अब ‘स्काई फोर्स’ उनकी तीसरी पोस्ट-कोविड फिल्म बन गई है, जिसने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।
अक्षय कुमार ने 2012 में पहली बार 100 करोड़ क्लब में एंट्री की थी। उस समय उनकी फिल्म ‘हाउसफुल 2’ ने 116 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। उसके बाद 2014 में आई देशभक्ति से भरपूर फिल्म Holiday: A Soldier Is Never Off Duty ने भी 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी।
चलिए एक नजर डालते हैं अक्षय कुमार की 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली 17 फिल्मों पर...
अब तक सलमान खान ही 100 करोड़ क्लब के अकेले राजा थे। उनके पास सबसे ज्यादा 17 फिल्में थीं, जो 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई थीं। 2023 में ‘टाइगर 3’ भी इस क्लब में पहुंची थी, जिससे सलमान 448 दिनों तक इस रिकॉर्ड पर राज करते रहे। लेकिन अब अक्षय कुमार भी बराबरी पर आ गए हैं, क्योंकि उनकी 17 फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'स्काई फोर्स' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 101.35 करोड़ रुपये हो गया है। यह साल 2025 की पहली हिंदी फिल्म है, जिसने 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार किया है। 160 करोड़ रुपये की लागत में बनी देशभक्ति से भरपूर इस फिल्म की कहानी दर्शकों को लुभा रही है।
ऐसे में, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बॉक्स ऑफिस के भरोसेमंद सुपरस्टार हैं। 100 करोड़ क्लब में 17 फिल्मों के साथ वह सलमान खान की बराबरी कर चुके हैं और अगर उनकी आने वाली फिल्में भी हिट होती हैं, तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
2025-02-04T08:28:31Z