प्रयागराज: महाकुंभ 2025 के प्रमुख स्नान पर्वों में से एक, बसंत पंचमी का स्नान संगम तट पर पूरी श्रद्धा और शांति के साथ संपन्न हुआ। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई, लेकिन इससे पहले मौनी अमावस्या स्नान के दौरान संगम क्षेत्र में मची भगदड़ की घटना ने सभी को हिलाकर रख दिया था। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर कई झूठी अफवाहें फैलने लगी थीं, जिन पर अब प्रयागराज पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है।
महाकुंभ नगर के एसएसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि 29 जनवरी को संगम क्षेत्र में हुई भगदड़ के बाद सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। इन झूठी खबरों के जरिए माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। इसके चलते पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में साधुओं का विपक्ष पर प्रहार, सीएम योगी की जमकर तारीफ
पुलिस द्वारा दर्ज की गई FIR में अभिमन्यु सिंह, प्रियंका मौर्या, आकाश सिंह, अशफाक खान, सत्य प्रकाश नगर, बृजेश कुमार प्रजापति और रज्जन शुक्ला के नाम शामिल हैं। इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने इंस्टाग्राम, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भ्रामक तस्वीरें और वीडियो अपलोड कर समाज में गलत संदेश फैलाया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह अपराध आईटी एक्ट के तहत आता है, और मामले की पूरी जांच की जा रही है।
प्रयागराज पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल सत्यापित और आधिकारिक जानकारी पर विश्वास करें और अफवाहों से बचें। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि झूठी खबरें फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
महाकुंभ 2025 में अब तक की स्थिति के अनुसार, बसंत पंचमी स्नान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैलाई गई अफवाहों ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ऐसे में प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेले में भगदड़: 16,000 मोबाइल फ़ोन बंद, क्या है राज?
2025-02-04T06:32:35Z