इस कड़कड़ाती ठंड में एक तरफ जहां लोग हीटर और रजाइयों में दुबके हुए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर बर्फ पर मौज-मस्ती के कई वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है. मगर, अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें कुछ तेंदुए बर्फ में डांस करते और उछल कूद मचाते दिखाई दिए. आमतौर पर तेंदुओं को इस तरह मजाकिया अंदाज में देखना बेहद मुश्किल है. मगर, इस वायरल वीडियो ने सबका ध्यान खींचा है और लोगों का दिल जीत लिया.
वीडियो में आप देखेंगे कि दो तेंदुए बर्फबारी के बीच खेलते नजर आते हैं. कभी वे एक-दूसरे पर झपटते हैं, तो कभी बर्फ में फिसलते हुए मजे करते हैं. इसे देखकर लगता है कि वे बर्फबारी का पूरा आनंद ले रहे हैं. तेंदुए जिन्हें अक्सर उनकी ताकत और हमले के लिए जाना जाता है, इस वीडियो में वह बिल्कुल अलग रूप में दिख रहे हैं.
इस वीडियो को टूर ऑपरेटर ताशी त्सावांग नाम के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया गया है. जानकारी के अनुसार, ताशी खुद लद्दाख के रहने वाले हैं और उनका कहना है कि उनके घर के पास यह नजारा अनोखा है.
हिम तेंदुए आमतौर पर इंसानों से दूर रहते हैं और उनकी हरकतें कैमरे में कैद करना आसान नहीं होता. यह 28 सेकंड का वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. लोग इस वीडियो को बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ये कितने क्यूट हैं, लेकिन इन्हें दूर से ही देखना बेहतर है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, सरकार को इन जानवरों को शिकारियों से बचाने के लिए कदम उठाने चाहिए.
2025-01-10T13:35:39Z