The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा शो एक चर्चित कॉमेडी टॉक शो है जिसमें बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटी आते रहे हैं. इस शो ने कई कॉमेडियन और एक्टर्स को अलग पहचान दी लेकिन पिछले कुछ सालों में कई कलाकार शो को अलविदा भी कह चुके हैं जिनमें चंदन प्रभाकर (Chandan Prabhakar), उपासना सिंह (Upasana Singh), अली असगर (Ali Asgar), भारती सिह (Bharti Singh), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) जैसे नाम शामिल है. इनके शो छोड़ने के पीछे अक्सर अलग अलग वजहें बताई जाती रही हैं, लेकिन अब कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में इसके पीछे की असल वजह खुद ही बता दी है.
सुनील ग्रोवर से हुआ था मेरा झगड़ा- कपिल शर्मा
कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में माना कि ‘सुनील ग्रोवर से मेरा झगड़ा हुआ था. ये सभी को पता है जिसके बाद ही उन्होंने शो को छोड़ा लेकिन बाकी लोग क्यों शो छोड़कर चले गए ये आप उनसे पूछिए, ये क्यों नहीं रूके, मैं तो अपनी जगह पर ही हूं.’ हालांकि कपिल शर्मा ने ये भी कहा कि वो शो के प्रोड्यूसर नहीं हैं लिहाजा वो किसी को जबरन रोक नहीं सकते. अगर किसी को कॉन्ट्रैक्ट से कोई इश्यू है तो वो इस शो को अलविदा कह रहा है. कपिल ने इसमें अपनी किसी भूमिका के होने से मना कर दिया.
भारती सिंह ने शुरू किया खुद का प्रोडक्शन हाउस
कपिल शर्मा ने बताया कि भारती सिंह से उनकी अच्छी दोस्ती है लेकिन वो बिजी हैं खुद के प्रोडक्शन हाउस में इसलिए वो शो से नहीं जुड़ी हैं. इसके अलावा कृष्णा अभिषेक से भी उन्होंने खास बॉन्डिंग की बात कही. उनके मुताबिक सुनील ग्रोवर को छोड़ दें तो बाकी सभी कलाकारों के वो आज भी अच्छे दोस्त हैं और शो छोड़ने के पीछे उनकी अपनी निजी वजह रही हैं. अब तक कपिल शर्मा शो को अली असगर, उपासना सिंह, सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक अलविदा कह चुके हैं. सुनील ग्रोवर ने फ्लाइट में कपिल शर्मा से झगड़े के बाद शो को क्विट कर दिया था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे
2023-03-18T11:12:31Z dg43tfdfdgfd