नई दिल्ली, जेएनएन। The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा ने सुमोना चक्रवर्ती के बहाने नमिता थापर पर निशाना साधा है। वह कपिल शर्मा शो में अपनी शादी को सक्सेसफुल करने के लिए 50% की इक्विटी मांगती है। इस पर कपिल शर्मा मजाक में कहते हैं कि उनकी इसमें एक्सपर्टीज नहीं है। इसलिए वह इस से बाहर हो रहे हैं। शो में मौजूद नमिता थापर हंसने लगती है।
गौरतलब है कि द कपिल शर्मा शो में शार्क टैंक इंडिया 2 की टीम कपिल शर्मा की टीम के साथ मस्ती करते नजर आएंगे। इसके माध्यम से सभी शो का प्रमोशन भी कर रहे हैं। द कपिल शर्मा शो में कई कलाकार अपनी फिल्म का प्रमोशन करने आते हैं। अब शो में शार्क टैंक इंडिया 2 की टीम नजर आने वाली हैं। सोनी टीवी में नया प्रोमो जारी किया है। इसमें आगामी एपिसोड की झलक दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela ने सोलाल सायदा के साथ शेयर की सेल्फी, ट्रोल्स ने लिखा- यह ऋषभ पंत को जला रही हैं
सुमोना चक्रवर्ती कपिल शर्मा से कहती है, 'देखिए शर्मा जी, मुझे ना हमारे रिश्ते को 100% सक्सेसफुल बनाने के लिए आपसे 50% प्यार की इक्विटी चाहिए।' इस पर कपिल शर्मा कहते हैं, 'सुनो मेरी इसमें एक्सपर्टीज नहीं है। आई एम आउट।' इस पर सभी लोग हंसने लगते हैं। नमिता थापर और विनीता सिंह का भी रिएक्शन मजेदार है। सोनी टीवी ने प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है, 'इक्विटी का तो पता नहीं पर एंटरटेनमेंट 100% मिलेगा आपको शो में।'
यह भी पढ़ें: Pooja Hegde की भाई की शादी में पहुंचे सलमान खान, परिवार के साथ कराया फोटो सेशन
विनीता और नमिता के अलावा अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल और अमित जैन भी शो में नजर आए। यह पहली बार नहीं है, जब सभी शो में साथ नजर आए हैं। शार्क टैंक इंडिया 2 जनवरी को प्रीमियर हुआ है। यह सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे टीवी पर आता है। वहीं, कपिल शर्मा शो का शो शनिवार और रविवार को रात 9:30 बजे आता है।