छोटे मोटे चोरों के बारे में तो आपने जरूर सुना होगा लेकिन क्या कभी ऐसे चोर के बारे में सुना है जिसने चोरी के पैसों से करोड़ों का घर बनवा ले. यकीन करना जरा मुश्किल है लेकिन ये सौ आने सच है. बेंगलुरु पुलिस ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जिसने लूटे गए पैसों से अपनी गर्लफ्रेंड के लिए 3 करोड़ का घर बनवाया.
गर्लफ्रेंड के लिए 3 करोड़ का घर बनवाया
आरोपी की पहचान 37 साल के पंचाक्षरी स्वामी के रूप में हुई है. पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि उसके एक मशहूर फिल्म अभिनेत्री से रिलेशन थे और उसी की डिमांड पूरी करने के लिए पंचाक्षरी चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी पंचाक्षरी स्वामी महाराष्ट्र के सोलापुर का रहने वाला है. शादीशुदा होने और एक बच्चे के पिता होने के बावजूद पंचाक्षरी के कई महिलाओं के साथ संबंध थे.
बचपन में ही शुरू कर दी थी चोरी
जांच से पता चला कि स्वामी ने 2003 से ही चोरी करना शुरू कर दिया था. उस वक्त को नाबालिग था और छोटी मोटी चोरियां करता था लेकिन 2009 तक वह एक पेशेवर चोर बन गया. चोरी के जरिए उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली थी. 2014-15 में उसकी मुलाकात एक एक्ट्रेस से हुई और दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूल किया कि उसने एक्ट्रेस पर करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. उन्होंने कोलकाता में 3 करोड़ रुपये का घर भी बनाया और अपनी गर्लफ्रेंड को 22 लाख रुपये का फिश एक्वेरियम भी गिफ्ट किया था.
जेल से रिहा होने के बाद फिर शुरू की चोरी
गुजरात पुलिस ने 2016 में स्वामी को गिरफ्तार किया था और छह साल जेल की सजा सुनाई थी. अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल से रिहा होने के बाद वह फिर से चोरी करने लगा. बाद में उसे इसी तरह के अपराधों के लिए महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया. 2024 में रिहा होने के बाद वो बेंगलुरु आकर रहने लगा और यहां भी चोरी करना जारी रखा.
9 जनवरी को उसने बेंगलुरु के मदीवाला इलाके के एक घर में चोरी की. खुफिया जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने उसे मडिवाला बाजार इलाके के पास से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया.
पुलिस ने जब्त की ये चीजें
पुलिस ने उसके पास से एक लोहे की रॉड और एक फायर गन जब्त की है, जिसका इस्तेमाल वह चोरी के सोने को पिघलाकर सोने के बिस्कुट बनाने में करता था. स्वामी ने बताया कि चुराए गए गहनों से बने सभी सोने और चांदी के बिस्कुट उसने महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित अपने घर पर रखे हैं. अधिकारियों ने 181 ग्राम सोने के बिस्कुट, 333 ग्राम चांदी के सामान और आभूषण पिघलाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली फायर गन जब्त कर ली है.
स्वामी अपराध करने के बाद संदेह से बचने के लिए सड़क पर ही अपने कपड़े बदल लेता था. स्वामी कराटे में ब्लैक बेल्ट है. इस मामले को डीसीपी (पूर्वोत्तर) सारा फातिमा, मदीवाला एसीपी लक्ष्मीनारायण के.सी. और मदीवाला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर मोहम्मद एम.ए. के नेतृत्व में एक टीम ने सुलझाया.
2025-02-05T06:35:54Z