TJMM BOX OFFICE COLLECTION DAY 11 (EARLY ESTIMATE): बॉक्स ऑफिस पर रणबीर-श्रद्धा का धमाल, 100 करोड़ी हुई फिल्म

TJMM Box Office Collection Day 11 Early Estimate: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म 'तू झूठी और मैं मक्कार' बॉक्स ऑफिस पर आते ही छा गई। होली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुंआ उड़ा रखा है। फैंस को श्रद्धा और रणबीर की यह नई नवेली जोड़ी काफी पसंद आ रही है। इसके अलावा, फिल्म में हर कलाकार ने गजब की एक्टिंग भी की, जिस वजह से फिल्म में चार चांद लग गए हैं और इन सब चीजों का फायदा फिल्म की कमाई में हो रहा है। यह फिल्म रोजाना अच्छी खासी कमाई कर रही है। इसी बीच, शनिवार यानी 11वें दिन का शुरुआती कलेक्शन भी सामने आ गया है, जिसमें यह फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होती दिख रही है।

शनिवार को हुई इतनी कमाई

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ( Tu Jhoothi Main Makkaar) को रिलीज हुए पूरे 11 दिन हो गए हैं। शुक्रवार यानी 10वें दिन इस फिल्म की कमाई 3.7 करोड़ रुपये की हुई थी, जिसे ठीक-ठाक माना जा रहा था लेकिन शनिवार को फिल्म की कमाई डबल हो गई। यानी फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलना शुरू हो गया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इस फिल्म ने 11वें दिन सात करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है, जिसके साथ ही इस फिल्म की कुल कमाई लगभग 103.21 रुपये हो गई है। वहीं, रविवार का फायदा भी यह फिल्म खूब उठाती नजर आएगी।

तू झूठी और मैं मक्कार में क्या है खास

बता दें कि तू झूठी और मैं मक्कार एक लव स्टोरी है, जिसमें डायरेक्टर लव रंजन ने नए जमाने का टच लगाया है। फिल्म में रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी है, जो शानदार लगी। फैंस को दोनों की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है। साथ ही कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी है, जिन्हें भी लोगों ने पसंद किया है। इस फिल्म को बनाने में मेकर्स ने लगभग 100 करोड़ रुपये का खर्चा किया है और अब तक फिल्म ने अपनी लागत निकाल ली है।

2023-03-19T04:38:12Z dg43tfdfdgfd