Viral Video Today: सोशल मीडिया पर हमेशा कुछ ना कुछ छाया ही रहता है. कभी हंसने-हंसाने वाले नजारे तो कभी स्टंट से जुड़े दृश्य आए दिन वायरल होते हैं. मगर कभी-कभार कुछ ऐसे भी नजारे दिखाई पड़ते हैं जो हर किसी को चकित कर देते हैं. ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो एक महंगी गाड़ी के मालिक से जुड़ा है, जो चालान कटने पर पुलिस के सामने बिलबिलाने शुरू कर देते हैं. उसकी और पुलिस के बीच जो बातचीत हुई उसे सुनकर नेटिजन्स चौंकने के साथ लोट-पोट भी हो रहे हैं. चालान से जुड़ा यह वीडियो अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी वायरल होने लगा है.
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में देख सकते हैं कि कि सड़क एक शख्स की गाड़ी का चालान कट रहा है. पुलिसकर्मी उससे पूछता है, 'कौन सी गाड़ी है आपकी? इस पर शख्स जवाब देता है, 'गाड़ी तो बीएमडब्ल्यू है.' इतना सुनते ही पुलिसकर्मी पूछता है, 'कितने की गाड़ी है?' इस पर शख्स बिलबिलाते हुए कहता है, 'चालान की दिक्कत नहीं है गाड़ी तो 82 लाख की है.' इस पर पुलिसकर्मी कहता है कि बस छोटा सा चालान 500 कटवा लो. शख्स इतना सुनते ही कहता है. 5000 नहीं 100 या 200 का कर दो सर. थोड़ा कम कर लीजिए' पुलिसवाला उसकी बात सुनकर कहता है, '82 लाख में कई गाड़ियां आ जाएंगी. 5000 से कम का चालान तो इस गाड़ी का अपमान है.'
वीडियो में आप आगे देखेंगे कि पुलिसवाले का जवाब सुनते ही शख्स के साथ-साथ वहां खड़े लोग भी हंस पड़ते हैं. चालान से जुड़ा यह वीडियो viral_ka_tadka नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है. इसे देखकर लोगों की हंसी नहीं रुक रही है. हालांकि साफ कर दें कि वीडियो किसी प्रैंक का हिस्सा भी हो सकता है. इसकी सत्यता ही पुष्टि हम नहीं करते हैं.
2025-02-05T04:32:05Z